मुंबई. आज (30 जनवरी, रविवार) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह कहा है कि आज के दिन हिंदुत्ववादियों ने गांधीजी की हत्या की थी. इस मुद्दे पर आज शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी अपनी राय दी. संजय राउत ने सवाल किया कि अगर गांधी जी को गोली मारने वाला असली हिंदुत्ववादी होता तो जिन्ना को गोली मारता. पाकिस्तान की मांग तो जिन्ना ने की थी. इसके अलावा संजय राउत ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए यह भी आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 6-7 शिवसेना उम्मीदवारों की अर्जी रद्द कर दी गई है. निर्वाचन अधिकारी, जिला दंडाधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं. यह सब बीजेपी के दबाव की वजह से हो रहा है.
संजय राउत ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अपनी राय देते हुए कहा, मर्दानगी ही दिखानी थी तो एक निहत्थे फकीर गांधीजी को गोली क्यों मारी, जिन्ना को क्यों नहीं मारा? अगर गोली मारने वाला असली हिंदुत्ववादी होता और उसमें हिम्मत होती तो उसने बंटवारे की असली वजह मोहम्मद अली जिन्ना को गोली मारी होती. गांधी जी की कुछ भूमिकाओं पर टीका-टिप्पणियां हो सकती हैं, उनके व्यक्तित्व पर नहीं. राष्ट्र को जोड़ने में, अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से निहत्थे होकर ब्रिटिश साम्राज्यवादियों के खिलाफ पूरे देश को खड़ा करने में उनका योगदान असाधारण है.
उत्तर प्रदेश के चुनाव के मुद्दे पर संजय राउत ने कहा, बीजेपी शिवसेना से डरती है इसलिए शिवसेना को उत्तर प्रदेश में पैर जमाने से रोकने की कोशिश कर रही है. लोकतंत्र में इलेक्शन फेयर और फियरलेस होना चाहिए. हमारे उम्मीदवारों को वहां धमकाया जा रहा है. बीजेपी को हमारे हिंदुत्व से डर लगता है. उन्हें डर लगता है कि वहां हमारी वजह से उनकी हार हो सकती है. या उन्हें यह भी डर है कि हम कहीं जीत कर ना आ जाएं.
संजय राउत ने कहा, हम पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन हमारे 6-7 उम्मीदवारों की अर्जी गैरकानूनी तरीके से रद्द कर दी गई है. मेरे पास इसके सबूत हैं कि 3 बजे से पहले ही अर्जी दे दी गई थी. फिर भी हमारे उम्मीदवारों की अर्जी रद्द की गई. बीजेपी के उम्मीदवारों की अर्जियों की गलतियों को नजरअंदाज किया गया. गोवा में भी ऐसा ही हुआ. आगे संजय राउत ने कहा कि वे इस मामले में दिल्ली जाकर चुनाव आयुक्त से मिलने वाले हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा घोटाला, 7800 फेल छात्रों को पैसे लेकर पास किया गया
महाराष्ट्र के औरंगाबाद ने दुनिया के पांच शहरों में दर्ज कराया नाम, जानिए मुंबई की क्या रही पहचान?
महाराष्ट्र में दर्दनाक सड़क हादसा, भाजपा विधायक के बेटे समेत 7 की मौत
Leave a Reply