मुंबई. इटली की एक प्रसिद्ध मैगजीन ने अपने सर्वे में महाराष्ट्र के औरंगाबाद को दुनिया के पांच टॉप के शहरों में स्थान दिया है. औंरंगाबाद के अलावा इस सूची में अपना नाम दर्ज करवाने वाला भारत का दूसरा शहर भी महाराष्ट्र से ही है. वह शहर कोई और नहीं, बल्कि भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई है. दुनिया के बाकी शहरों में चीन के बीजिंग और टियानजिंग, दक्षिण कोरिया के सियोल, अमेरिका के बोस्टन और जर्मनी के ड्रेस्डेन शहर के नाम हैं. औरंगाबाद की पहचान इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ पोटेंशियल्टी के आधार तेजी से विकास करने वाले शहर के तौर पर की गई है.
इटली की एक प्रसिद्ध मैगजीन Gli Stati Generali-Innovazione-Macroeconomia ने औरंगाबाद और मुंबई समेत इन शहरों को ग्लोबल इनोवेटिव मैन्युफैक्चरिंग का गढ़ माना है. इस मैगजीन के मुताबिक ये शहर मल्टीनेशनल कंपनियों के सबसे मजबूत क्षेत्र हैं. इस मैगजीन ने इन क्षेत्रों को कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के औद्योगिक बड़े घरानों का गढ़ बताया है. इन केंद्रों को लेबोरेटरीज और फैक्ट्रीज और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की यूनिवर्सिटीज और रिसर्च सेंटरों की सुविधाओं से संपन्न बताया गया है. मुंबई-औरंगाबाद को इन्फॉर्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल, फार्मास्युटिकल और मेकानिकल के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त प्रोडक्शन यूनिट्स का केंद्र बताया गया है. इस क्षेत्र की उपयोगिता इसलिए भी गिनाई गई है क्योंकि यहां टाटा ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बड़े बैंक मौजूद हैं.
औरंगाबाद को मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अव्वल बताया गया है. मैगजीन में कहा गया है कि औरंगाबाद की आबादी सिर्फ आठ लाख है. इसके बावजूद यह ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग, फार्मास्युटिकल, प्लास्टिक और केमिकल्स क्षेत्रों में बहुत आगे है. यहां से देश-विदेश में बड़ी मात्रा में तैयार माल निर्यात किए जाते हैं. औरंगाबाद के फैले हुए औद्योगिक क्षेत्रों में सीमन्स, बीएमडब्ल्यू, स्कोडा जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्लांट हैं. उद्योगों के अलावा औरंगाबाद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा यूनिवर्सिटी की मौजूदगी को भी एक बड़ी वजह बताई गई है. यह भारत के सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक है. मैगजीन का दावा है कि यह शहर देश भर से यहां आने वाले स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स की वजह से आगे और विकास करेगा. इन नए टैलेंट के यहां आकर रिसर्च करने और बिजनेस करने की वजह से आने वाले समय में औरंगाबाद की रैंकिंग फ्यूचर में और अच्छी होने की संभावना जताई गई है.
मुंबई को दक्षिण एशिया के सबसे अहम महानगरों में से एक कहा गया है. मुंबई के बारे में कहा गया है कि यहां एक विश्वस्तरीय फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल सेंटर है और बड़ी तादाद में लेबर फोर्स मौजूद है. मुंबई का भारत की जीडीपी में 5 फीसदी का योगदान है और यहां से भारत का 70 फीसदी आर्थिक व्यवहार होता है. साथ ही मुंबई हवाई रास्ते से पूरी दुनिया से जुड़ा हुआ है. मुंबई में आला दर्जे के विश्वविद्यालय और शिक्षा संस्थानों का होना भी इसे एक खास दर्जा दिलाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सांता क्लॉज जैसी कोई चीज नहीं होती, बच्चों से बोले इटली के बिशप, बाद में मांगी माफी
केंद्र सरकार का फैसला: 3600 करोड़ के हेलिकॉप्टर घोटाले से जुड़ी इटली की कंपनी से बैन हटाया
बची हुई इडली से बनाएं: मसाला इटली
पीएम मोदी इटली-UK के लिए रवाना, G20 और COP26 के अलावा करेंगे महत्वपूर्ण बैठकें
इसी साल दिसंबर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रचाएंगे शादी, इटली में होगा ब्याह!
इटली में लैंडिंग से पहले दो मंजिला इमारत से टकराया विमान, एक बच्चे सहित आठ की मौत
Leave a Reply