चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी में एक बार फिर से किसानों ने खापों की अगुआई में सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. किसानों ने विश्वासघात दिवस मनाते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. चेतावनी भी दी कि अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो दिल्ली बार्डर को फिर से सील करने में देरी नहीं लगेगी. प्रदेशभर की खाप पंचायतें किसानों के साथ मिलकर दोबारा से आंदोलन के लिए तैयार हैं.
फौगाट खाप की अगुआई में जिलेभर की खापों, सामाजिक और सरकारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान रोज गार्डन में इकट्ठा हुए और सरकार की कथित वादाखिलाफी पर मंथन किया.
ये खापें किसानों के साथ उतरीं
करीब दो घंटे मंथन के बाद किसानों ने रोज गार्डन से लघु सचिवालय तक रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. परशुराम चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और लघु सचिवालय पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में चेतावनी दी कि किसान फिर से दिल्ली बार्डर को सील कर देंगे.
आंदोलन के लिए फिर से तैयार
प्रदर्शन की अगुआई कर रहे फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों, केंद्रीय मंत्री टेनी का इस्तीफा हो और ट्रैक्टरों के चालान पर रोक लगाई जाए. ऐसा नहीं हुआ तो किसानफिर से आंदोलन कर सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अब धरातल पर दिखेगी सरस्वती नदी, हिमाचल और हरियाणा करेंगे पुनर्जीवित
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चुनाव लड़ने के मुद्दे को लेकर किसान संगठनों की बैठक में हंगामा
हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस
हरियाणा में कोरोना के चलते बढ़ाई गई सख्ती, स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र बंद
हरियाणा: भिवानी के खनन क्षेत्र में पहाड़ ढहा, 3 शव बरामद, 10 लोगों के दबे होने की आशंका
Leave a Reply