एमपी में टाइम पर ही होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, एक फरवरी से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लगेगी पहली से 12वीं की क्लास

एमपी में टाइम पर ही होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, एक फरवरी से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लगेगी पहली से 12वीं की क्लास

प्रेषित समय :20:29:19 PM / Mon, Jan 31st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में एक फरवरी से पहली से 12वीं तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ ही संचालित होगी, इस आशय का निर्णय सीएम शिवराजसिंह चौहान ने चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श करने के बाद लिया है, वहीं 10वी व 12वीं बोर्ड की परीक्षा ऑफ लाइन व टाइम पर ही होगी. बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया है.

इस संबंध में स्कूल शिक्षा मत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के बाद एक फरवरी से स्कूल खुलेगें, बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया गया है, उसे हम ऑफ लाइन मोड में समय पर ही कराने के प्रयास में है, अगर कोई व्यवधान आता है तो आगे निर्णय लिया जाएगा, फिलहाल कोशिश यही है कि समय पर परीक्षाएं कराई जाए. 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक व 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी.

पहली बार पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगा. छात्रों को सुबह साढ़े 8 बजे पहुंचना होगा. एमपी में पहली बार एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जा रही है, इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी. गौरतलब है कि सीएम शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश हुआ था, कई प्रदेशों में पहले ही स्कूल खोलने का निर्णय लिया जा चुका है. मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने वाली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

Leave a Reply