लोकसभा में सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया, संसद भवन पहुंचे पीएम मोेदी

लोकसभा में सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया, संसद भवन पहुंचे पीएम मोेदी

प्रेषित समय :10:55:38 AM / Mon, Jan 31st, 2022

नई दिल्ली. आज लोकसभा में हंगामे के पूरे आसार हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय ने पेगासस मुद्दे पर लोकसभा में सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. पीएम मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. यहां मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, सभी राजनीतिक दल खुले मन से उत्तम चर्चा करके देश को प्रगति की ओर ले जाने में मदद करें. चुनाव अपनी जगह है, चुनाव चलते रहेंगे. लेकिन बजट देश में पूरे साल का खाका तैयार करता है. इसलिए इस पर चर्चा जरूरी है.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम नए मुद्दों और महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, सरकार में खाली पड़े पदों, महिलाओं व दलितों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों को समय-समय पर उठाते रहेंगे. हम पेगासस के मुद्दे को भी उठाएंगे. कल बजट सत्र है. महंगाई, बेरोजगारी, कृषि और आवश्यक वस्तुओं की कीमत बढ़ना समय-समय पर उठाते रहेंगे. मानसून सत्र नहीं चल सका. कई लोगों ने टिप्पणी की कि विपक्ष के कारण ऐसा हुआ.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से निकले गए हैं. कुछ देर में राष्ट्रपति संसद पहुंचे जाएंगे. यहां संसद भवन में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने जारी की नई गाइडलाइंस

किसानों को राहत: दिल्ली में एक एकड़ पर फसल के नुकसान पर मिलेगा 20 हजार का मुआवजा, केजरीवाल कैबिनेट ने लगाई मुहर

अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की पड़ेगी सर्दी

Leave a Reply