अभिमनोजः यदि सबसे बड़ा मुद्दा किसान हैं, तो फिर नतीजे कुछ भी हो सकते हैं?

अभिमनोजः यदि सबसे बड़ा मुद्दा किसान हैं, तो फिर नतीजे कुछ भी हो सकते हैं?

प्रेषित समय :21:58:11 PM / Mon, Jan 31st, 2022

नजरिया. इस वक्त पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा यूपी और पंजाब की है.

उधर, चुनाव के मद्देनजर सर्वे भी जारी हैं. पश्चिमी यूपी में रह रही जनता को सरकार से क्या उम्मीदे हैं? उनके लिए यहां सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? इसे लेकर एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए सर्वे किया है, जिसमें यूपी की जनता से पूछा गया कि पश्चिमी यूपी में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

जिसके जवाब में 48 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यहां किसान सबसे बड़ा मुद्दा है, जबकि 21 प्रतिशत लोगों ने कैराना को सबसे बड़ा मुद्दा बताया, अलबत्ता, 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पता नहीं.

जाहिर है, किसान आंदोलन का दर्द किसान इतनी आसानी से भूलेंगे नहीं, अर्थात- यदि आज भी सबसे बड़ा मुद्दा किसान हैं, तो फिर नतीजे कुछ भी हो सकते हैं?
Rakesh Tikait @RakeshTikaitBKU

किसान के साथ यह है विश्वास घात!

आंदोलन के मुकदमे वापस नही, शहीद किसानों को मुआवजा नहीं, MSP पर समिति नही, बिजली बिल पर बात नहीं, केंद्र के विभागों के नोटिस, मुकदमों का समाधान नहीं, भारत सरकार इनका जवाब दे?
#विश्वासघात_दिवस #ModiBetrayingFarmers

नरेंद्र मोदी जैसे आत्ममुग्ध नेता को करारा जवाब है- छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति!

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनावी रैलियों पर रोक हटी, आयोग का फैसला- एक हजार लोगों के साथ रैली कर सकेंगी पार्टियां, इनडोर मीटिंग की लिमिट 500

वाराणसी और जौनपुर में ज्वेलर्स पर आयकर छापा, चुनाव प्रचार के लिए करोड़ों रुपये देने का शक

अभिमनोजः यदि इस सर्वे पर भरोसा करें, तो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की किस्मत चमक जाएगी?

यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, 24 महिलाओं को मैदान में उतारा

मणिपुर चुनावः बीजेपी ने सभी 60 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Leave a Reply