नजरिया. चुनावी राज्यों- गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर को लेकर इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल के नतीजों पर भरोसा करें, तो इस बार कांग्रेस की किस्मत चमकने वाली है?
जहां कई सर्वे पंजाब में कांग्रेस की जीत पर सवालिया निशान लगा रहे हैं, वहीं इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल की माने तो 117 विधानसभा सीट वाले पंजाब में कांग्रेस को 50 से 52 सीटें, अकाली दल, बीएसपी गठबंधन को 30 से 32 सीटें, आप को 29 से 31 सीटें, बीजेपी को 1 से 3 सीट और अन्य को भी 1 से 3 सीटें मिलने की संभावना है, मतलब- पंजाब में कांग्रेस की सरकार बन सकती है?
यही नहीं, पंजाब में वोट शेयर- कांग्रेस को 36 प्रतिशत, आप को 28 प्रतिशत, अकाली दल प्लस को 22 प्रतिशत और बीजेपी प्लस को 5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है!
उधर, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च का ओपिनियन पोल कहता है कि- उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में बराबर की टक्कर देखने को मिल सकती है?
ओपिनियन पोल की मानें तो उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस को 33 से 35 सीटें, बीसएपी को 0, आप को 0 से 1 और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है! इतना ही नहीं, उत्तराखंड में वोट शेयर कहता है कि- बीजेपी को 45 प्रतिशत, कांग्रेस को 46 प्रतिशत, आप को 4 प्रतिशत, बीएसपी को 2 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं!
इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च के ओपिनियन पोल के अनुसार, 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में बीजेपी को 14 से 18 सीटें, तो कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन को 17 से 21 सीटें मिल सकती हैं?
सर्वे पर भरोसा करें तो- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के खाते में 2 से 4 सीटें, तो आप के खाते में 0 से 2 सीटें जाने की संभावना है?
अर्थात- यहां भी कांग्रेस के लिए अच्छी संभावना है!
मणिपुर चुनाव में इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल के अनुसार- 60 सीटों वाले मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 26 से 30 सीटें, कांग्रेस को 22 से 26 सीटें, नगा पीपुल्स फ्रंट को 3 से 7 सीटें, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 1 से 3 सीटें, तो अन्य को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं?
मतलब- यहां भी कांग्रेस के लिए बेहतर संभावनाएं हैं!
उल्लेखनीय है कि यूपी चुनाव को लेकर पूर्व में आया ओपिनियन पोल कहता है कि यहां बीजेपी गठबंधन को 230 से 235 सीटें मिलने का अनुमान है, तो समाजवादी पार्टी को 160 से 165 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को दो से सात सीटें ही मिल सकती है?
सियासी सयानों का मानना है कि पांच प्रदेशों में से केवल एक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, शेष चार जगह बीजेपी है, लिहाजा एक से ज्यादा राज्य कांग्रेस ने जीत लिए, तो अगले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के हौंसले बुलंद हो जाएंगे?
नरेंद्र मोदी जैसे आत्ममुग्ध नेता को करारा जवाब है- छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति!
https://palpalindia.com/2022/01/30/Chhattisgarh-Amar-Jawan-Jyoti-Politician-Modi-Changing-names-of-leaders-Honoring-martyrs-news-in-hindi.html
मणिपुर चुनावः बीजेपी ने सभी 60 सीटों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची
पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक जसबीर सिंह ने छोड़ी पार्टी
चुनाव से पहले प्रयागराज के ‘संत समागम’ में बापू पर विवादित टिप्पणी
Leave a Reply