नई दिल्ली. मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सभी 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हेंगांग विधानसभा सीट से ही मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने 2 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सबको फिर से टिकट दिया गया है, जिसमें 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, 3 रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी, 3 महिलाओं और युवाओं को उम्मीदवार बनाया. मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है.
बीजेपी के मणिपुर चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर में विकास की वैकल्पिक राजनीतिक धारा को आगे बढ़ाया है और आने वाले समय में भी हम सुशासन के आधार पर वोट के लिए लोगों के सामने जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एन बीरेन सिंह ने एक सफल सरकार को चलाया है, हमें विश्वास है कि बीजेपी जो सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है आने वाले चुनाव में दो तिहाई बहुमत लेकर पुनः सरकार बनाएगी.
उन्होंने बताया कि बहुत सारे रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी इस लिस्ट में शामिल किया गया है और लोकसभा सचिवालय से रिटायर हुए एक अधिकारी भी चुनाव लड़ेंगे. वहीं मणिपुर खेल के लिए जाना जाता है और 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल हैं. युवाओं को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है. साथ ही साथ अनुभव को भी आधार बनाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मणिपुर की खूबसूरती में खो जाएंगे आप, घूमने से पहले जानें यहां के बेस्ट प्लेस
मणिपुर में सेना के काफिले पर हमला, उग्रवादी संगठन PLA और PMNPF ने ली जिम्मेदारी
मणिपुर में बड़ा उग्रवादी हमला: असम राइफल के अफसर की पत्नी-बच्चे समेत 7 जवानों की मौत
मणिपुर के उखरूल में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता
Leave a Reply