जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर-कटनी रेलखंड में हिरण नदी के पुल पर रेलवे द्वारा किए जाने वाले अनुरक्षण आदि के कार्य को लेकर लगभग 5 घंटे का ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के चलते अनेक यात्री ट्रेनों के परिचालन में रेल प्रशासन ने कुछ बदलाव किया है. इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार 5 फरवरी को जबलपुर से रीवा जाने वाली शटल गाड़ी नंबर 11705 एवं वापसी की 11706 गाड़ी को रद्द कर दिया गया है.
इसके साथ ही 3 यात्री गाडिय़ों को इस मेगा ब्लॉक के चलते शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है. जिसके तहत रीवा से जबलपुर आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस नंबर 22189 तथा अंबिकापुर से जबलपुर आने वाली इंटरसिटी नंबर 11265 को कटनी में टर्मिनेट कर के उक्त दोनों गाडिय़ों को कटनी से ही वापस चलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त इटारसी से कटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 06619 भी जबलपुर में आकर समाप्त हो जाएगी तथा वापस भी यह जबलपुर से इटारसी के बीच चलेगी.
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इसी तरह 5 फरवरी के मेगा ब्लॉक के कारण पांच गाड़ी यात्री गाडिय़ों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं. जिसके तहत अपने प्रारंभ स्टेशन से 4 फरवरी को चलने वाली गाडिय़ां जो कि 5 फरवरी को कटनी से गुजरती हैं, उनमें दानापुर से पुणे जाने वाली ट्रेन नंबर 12150 तथा ट्रेन नंबर 11062 पवन एक्सप्रेस को कटनी स्टेशन से सागर, बीना, इटारसी खंड से चलाया जाएगा. इसी तरह कुर्ला से पटना जाने वाली जनता एक्सप्रेस नंबर 13202 तथा उधना से बनारस के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20929 एवम कुर्ला रांची एक्सप्रेस नंबर 18610 को इटारसी होकर भोपाल मार्ग से बीना, सागर मार्ग से चलकर कटनी से सतना मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मेगा ब्लॉक के चलते रेल प्रशासन ने उक्त परिवर्तन किए हैं इस संबंध में यात्रियों को उनके दर्ज मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचना प्रेषित की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का ट्रांसफर, नए कलेक्टर होगे इलैयाराजा टी
जबलपुर में सूदखोर का कहर: 30 हजार रुपए देकर 5 लाख वसूले, 8 लाख अभी भी बाकी.!
Leave a Reply