कटनी. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी में रेल पथ निरीक्षक (पीडबलूआई) और ट्रेकमैन के बीच गाली गलौज मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया है. दोनों ही पक्ष ने जीआरपी कटनी में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जीआरपी थाना प्रभारी राकेश पटेल ने बताया कि रेलवे में पीडब्ल्यूआई अनूप कुमार वर्मा और ट्रैक मेन सतीश कुमार यादव ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है. दोनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.
पीडल्ब्यूआई अनूप कुमार वर्मा का कहना है कि वे न्यू कटनी जंक्शन में पीडब्ल्यूआई के पद पर पदस्थ हैं. न्यू कटनी जंक्शन के सी केबिन के पास रेल ट्रैक पर कार्य चल रहा था. ट्रैकमेन सतीश कुमार यादव को कार्य करने के लिए कहा गया. जिस पर उसने मना कर दिया. गाली-गलौच कर धक्कामुक्की की और जान से मारने की धमकी दी.
वहीं ट्रेकमैन सतीश कुमार यादव ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूआई ने गाली-गलौच की. तीन दिन पहले भी गाली-गलौच की थी. रेल ट्रैक पर वीडियो बनाकर परेशान किया जा रहा था, इसी बात को लेकर मोबाइल हटाया था. मारपीट नहीं की. पूरे मामले की जांच जीआरपी कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम मध्य रेलवे के सभी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति का आदेश
पश्चिम मध्य रेलवे में रेलकर्मियों को बटेंगा 88 करोड रुपए बोनस, 52600 कर्मचारी होंगे लाभान्वित
पश्चिम मध्य रेलवे में डबलूसीआरईयू का रेलकर्मी जागरूकता अभियान शुरू, जान रही समस्याएं
Leave a Reply