कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा रेलकर्मी जागरूकता अभियान 1 अक्टूबर शुक्रवार से प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत कोटा मंडल के तुगलकाबाद, भरतपुर, बयाना, हिण्डौन, श्रीमहावीरजी, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, बांरा, बूंदी, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ, विक्रमगढ़ आलोट व कोटा की सभी शाखाओं द्वारा रेलकर्मचारियों को जागरूक कर उनकी समस्याएं एकत्रित की.
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव द्वारा रेलकर्मी जागरूकता अभियान के प्रथम दिन बांरा के रेलकर्मचारियों से जनसम्पर्क किया. श्री गालव ने रेलकर्मचारियों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलकर्मी जागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों कोटा, जबलपुर व भोपाल के समस्त स्टेशनों, कार्यस्थलों, डिपो व गैंग यूनिटों में यूनियन पदाधिकारी प्रत्येक रेलकर्मचारी से सम्पर्क करेगें. जिसमें रेलकर्मचारियों के कार्यस्थल, आवास, स्थानान्तरण, प्रमोशन इत्यादि समस्याओं का रेल प्रशासन से निराकरण करवाने का प्रयास किया जायेगा.
केंद्र सरकार की रेल, मजदूर विरोधी नीति की भी जानकारी दी जा रही
श्री गालव ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत केन्द्र सरकार की मोद्रीकरण नीति के तहत 400 रेलवे स्टेशनों, 90 पैसेन्जर ट्रेनों, 1400 किमी. का रेलवे ट्रेक, 265 गुड्स शैड, 741 किमी. का कोकंण रेलवे, 4 हिल स्टेशन, 673 किमी. का डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, 15 रेलवे स्टेडियम तथा रेलवे कॉलोनियों को निजी हाथों में सौंपने हेतु मोद्रीकरण/निजीकरण की नीति अपनाने जा रही है. इस नीति के लागू होने के बाद व्यापारी वर्ग, युवा वर्ग, विद्यार्थी वर्ग, महिला वर्ग, पेंशनर्स एवं वरि. नागरिक वर्ग, दैनिकयात्री , श्रमिक वर्ग, खिलाड़ी, कलाकार, पत्रकार एवं मीडियाकर्मी, बुद्धिजीवि वर्ग जिसमें प्रोफेसर, जज, एडवोकेट, डॉक्टर, एनजीओ एवं जन समितियां, रेलकर्मचारियों पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया.
इसी प्रकार तुगलकाबाद शेड में रेलकर्मचारियों से सम्पर्क कर समस्याएं एकत्रित कीं. भरतपुर में शाखा सचिव ओमप्रकाश कटारा के नेतृत्व में यूनिट नं. 82, सीएचआई, आईओडब्ल्यू ऑफिस में रेलकर्मचारियों से सम्पर्क कर जागरूक किया गया. बयाना में शाखा सचिव हेमेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बयाना टीआरडी डिपों, पावर हाउस के रेलकर्मचारियों की समस्याओं को एकत्रित किया.
सवाईमाधोपुर में मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा के नेतृत्व में इन्द्रगढ़ में रेलकर्मचारियों से जनसम्पर्क किया गया. इनके साथ शाखा अध्यक्ष जनाबुददीन, शंकर लाल मीणा, शंभुदयाल मीणा, हंसराज गूर्जर, विनय प्रताप सिंह इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे.
गंगापुरसिटी में रेलकर्मी जागरूकता अभियान के प्रथम दिन सहायक मंडल सचिव राजूलाल के नेतृत्व में मलारना स्टेशन के रेलकर्मचारियों से सघन जनसम्पर्क किया गया. इनके साथ आरपी मंगल,अमर सिंह गूर्जर, मनोहर गूर्जर शांतिलाल गूर्जर, फतेह सिंह, महेन्द्र ंिसह ठेकला उपस्थित रहे.
कोटा में रेलकर्मी जागरूकता अभियान के तहत कोटा लोको शाखा द्वारा लॉबी परिसर तथा डीजल शेड कोटा में शुरूआत की गई, जिसमें उदयप्रकाश मीणा, चेतराम मीणा, भूदेव सिंह, सेवानंद शर्मा, अनिल सिंह, नरेन्द्र शर्मा तथा लोको यूथ के रमीज, सतेन्द्र भदोरिया, जितेन्द्र राजावत, रोहित शर्मा, धरमराज मीणा, संदीप कोरपाल, हरमिन्दर, राजेन्द्र उपस्थित रहे. रेलकर्मचारियों ने मुख्यत: टीएपी वर्किंग, मल्टी डायरेक्शन ट्रेन नोटिस, नाईट डयूटी का भुगतान, शेड में यूनिफार्म एवं टूल्स मिलने में देरी, स्टाफ की कमी एवं आवासों से संबंधित समस्याये लिखित में अवगत कराई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एएसआई कम्पनी में 15 सेे होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोटा में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन
एएसआई कम्पनी में 15 सेे होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोटा में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन
राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कोटा कलेक्टर को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
Leave a Reply