जबलपुर में लगातार कम हो रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पाजिटिव मामले 390 मिले, डिस्चार्ज हुए 968

जबलपुर में लगातार कम हो रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पाजिटिव मामले 390 मिले, डिस्चार्ज हुए 968

प्रेषित समय :20:39:38 PM / Tue, Feb 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना की तीसरी लहर खत्म होती दिखाई दे रही है, जिसके चलते संक्रमित मरीजों की संख्या में भी दिनों दिन कमी आ रही है, आज भी जबलपुर में 390 कोरोना पाजिटिव मिले है तो 968 पीडि़तों को डिस्चार्ज किया गया है. संक्रमितों की कम होती संख्या शहरवासियों के राहत भरी खबर कही जा सकती है.

                                  बताया जाता है कि आज भी जबलपुर में 5111 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में सिर्फ 390 कोरोना संक्रमित मिले है जिनमें मामूली लक्षण पाए गए है, वहीं 968 पीडि़तों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते एक्टिव मामले में भी 3699 रह गए है. लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या को लेकर आमजन भी राहत महसूस कर रहा है, हालांकि अभी भी सतर्क व सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है, क्योंकि जरा सी लापरवाही से संक्रमण फिर सक्रिय हो सकता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर : पांच फरवरी को मेगा ब्लॉक से रीवा शटल रद्द, कई अन्य ट्रेन प्रभावित

जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का ट्रांसफर, नए कलेक्टर होगे इलैयाराजा टी

जबलपुर में शराब दुकानों की टेंडर प्रक्रिया शुरु: 47 समूहों में बांटी गई 145 दुकाने, बेस प्राइस 713 करोड़ रुपए

Leave a Reply