लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. गौरतलब है कि अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और इससे पहले वह लोकसभा चुनाव तीन बार जीत चुके हैं. लेकिन अखिलेश यादव करोड़ों के मालिक हैं. उनके बैंक खातों में 8.43 करोड़ जमा हैं और अखिलेश यादव के पास कई मकान और कृषि भूमि भी है.
नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक एसपी प्रमुख अखिलेश यादव 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. इसमें बैंकों में जमा धन और चल-अचल संपत्ति दोनों शामिल हैं. संपत्ति के मामले में वह अपनी पत्नी से अमीर हैं. नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव के अलग-अलग बैंक खातों में 8.43 करोड़ रुपये जमा हैं और उनके पास करीब 17.93 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है. इसके साथ ही अखिलेश यादव के पास गैर कृषि भूमि और मकान हैं और इनकी कीमत 17.22 करोड़ रुपये है.
बैंक के कर्जदार भी हैं अखिलेश यादव
वहीं चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव के ऊपर बैंक का भी कर्ज है. उन्होंने करीब 28.97 लाख रुपये का लोन लिया है. वगीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के बैंक खाते में 58 लाख 92 हजार रुपये जमा हैं. लिहाजा बैंक में जमा पैसे के मामले में अखिलेश यादव डिंपल यादव से आगे हैं. अखिलेश यादव ने अपने हलफनामे में बताया है कि पत्नी के पास 4 करोड़ 76 लाख 84 हजार रुपये की चल संपत्ति है, जबकि करीब 10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बने गुलाम नबी आजाद, हुड्डा और राज बब्बर
दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत इन प्रदेशों में बारिश से और बढ़ेगी सर्दी; IMD ने जारी की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में भाजपा सहित सभी दलों ने दलितों-पिछड़ों पर लगाया बड़ा दांव
उत्तर प्रदेश में भाजपा सहित सभी दलों ने दलितों-पिछड़ों पर लगाया बड़ा दांव
उत्तर प्रदेश में आप ने जारी की पहली लिस्ट, जातिगत समीकरणों को भी साधने की कोशिश
Leave a Reply