घर मे कहाँ रखें टेलीविजन या टेलीफोन

घर मे कहाँ रखें टेलीविजन या टेलीफोन

प्रेषित समय :19:10:04 PM / Tue, Feb 1st, 2022

भवन निर्माण में वास्तु दक्षिण दिशा आग की दिशा मानी जाती है, इसलिए इस दिशा में सभी इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान रखा जाना चाहिए. आप दक्षिण पश्चिम दिशा में अपने टेलीफोन, टीवी आदि रखे तो यह निश्चित रूप से आप के लिए फायदेमंद होगा.

*जानिए कहाँ और केसा हो आपका स्टडी रूम या अध्ययन कक्ष* : पूर्व, उत्तर, ईशान तथा पश्चिम के मध्य में अध्ययन कक्ष बनाया जा सकता है. अध्ययन करते समय दक्षिण तथा पश्चिम की दीवार से सटाकर पूर्व तथा उत्तर की ओर मुख करके बैठें. अपनी पीठ के पीछे द्वार अथवा खिड़की न हो. अध्ययन कक्ष का ईशान कोण खाली हो. घर में अध्ययन का स्थान ईशान या पश्चिम मध्य में होना चाहिए. टेबल तथा कुर्सी इस प्रकार से रखने चाहिए कि पढ़ते समय मुख उत्तर या पूर्व दिशा में हो. पीठ के पीछे दीवार हो किन्तु खिड़की या दरवाजा न हो तथा बीम के नीचे न हो. अध्ययन कक्ष में किताब रखने की आलमारी दक्षिणी दीवार पर या पश्चिम दीवार पर होनी चाहिए. आलमारी कभी भी नैऋत्य या वायव्य कोण में नहीं होनी चाहिए. अध्ययन कक्ष का रंग हल्का हरा, बादामी, हल्का आसमानी या सफेद रखना अच्छा होता है. इसी प्रकार से जातक के राशि के रंगों के अनुसार गृह में रंगों का प्रयोग पर्दे,चादर इत्यादि में कभी किया जा सकता है. वास्तुशास्त्र के इन सामान्य सूत्रों के प्रयोग से मानव अपने जीवन में अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है.

*जानिए कहाँ और केसा हो आपका किचन या रसोईघर* :—- भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने और उत्तम भोजननिर्माण के लिए रसोईघर का स्थान घर में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. यदि हम भोजन अच्छा करते हैं तो हमारा दिन भी अच्छा गुजरता है. यदि रसोई कक्ष का निर्माण सही दिशा में नहीं किया गया है तो परिवार के सदस्यों को भोजन से पाचन संबंधी अनेक बीमारियां हो सकती हैं. रसोईघर के लिए सबसे उपयुक्त स्थान आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्वी दिशा है, जो कि अग्नि का स्थानहोता है. दक्षिण-पूर्व दिशा के बाद दूसरी वरीयता का उपयुक्त स्थान उत्तर-पश्चिम दिशा है. भोजन करते समयपूर्व या उत्तरमुखी बैठकर भोजन करें. भोजन, भोजन कक्ष में ही करें. रसोईघर में भोजन पकाते समय आपका मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए. रसोई गृह में भोजन बनाते समय गृहिणी का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए. बरतन, मसाले, राशन इत्यादि पश्चिम दिशा में रखने चाहिए. बिजली के उपकरण दक्षिण-पूर्व में रखने चाहिए. जूठे बरतन तथा चूल्हे की स्लैब अलग होनी चाहिए. रसोईघर में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए. रसोईघर में काले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए. यह हरा, पीला,क्रीम या गुलाबी रंग का हो सकता है.

रसोईघर में पीने का पानी उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. रसोईघर में गैस दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. रसोईघर में भोजन करते समय आपका मुख उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. फ्रिज पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है. खाद्य सामग्रियों, बर्तन, क्रॉकरी इत्यादि के भंडारण के लिए स्थान पश्चिम या दक्षिण दिशा में बनाना चाहिए. रसोईघर में पूजा का स्थान नहीं होना चाहिए. खाने की मेज को रसोईघर में नहीं रखा जाना चाहिए. मजबूरी है रखना तो उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए ताकि भोजन करते समय चेहरा पूर्व या उत्तर हो.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कारखाने का वास्तु

कैसा हो कारखाने का वास्तु

खुद की कुंडली के अनुसार हो वास्तु

Leave a Reply