फ्री फायर गेम के लिए बच्चों ने चोरी किया मम्मी का हार, पापा की चैन

फ्री फायर गेम के लिए बच्चों ने चोरी किया मम्मी का हार, पापा की चैन

प्रेषित समय :17:36:05 PM / Wed, Feb 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/छतरपुर. एमपी के छतरपुर में नाबालिग बेटे ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने के लिए अपनी मम्मी का सोने का हार, पापा की सेने की चैन चोरी कर ली, यहां तक कि 20 हजार रुपए नगद भी निकाल लिए दोनों बच्चे इन गहनों को बेचने के लिए घर से निकले, तभी पकड़ लिया गया, उस वक्त तक बच्चों ने चोरी किए 20 हजार रुपए से 14 हजार रुपए का रिचार्ज करा लिया था.

बताया गया है कि छतरपुर के बुंदेलखंड गैरेज के पीछे रहने वाले पड़ोसी बच्चे उम्र 16 वर्ष एवं 12 वर्ष कोरोना कॉल में साथ में बैठकर ऑनलाइन क्लास अटेंड करते रहे, क्लास अटेंड करने के लिए मिले मोबाइल फोन पर दोनों ने फ्री फायर गेम खेलना शुरु कर दिया, दोनों को ऑनलाइन गेम खेलने की ऐसी आदत पड़ी कि रिचार्ज कराने के लिए अपने अपने घरों से रुपया चोरी करना शुरु कर दिया. घर से लगातार हो रही चोरी की घटना से परिजन भी स्तब्ध रहे, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो बच्चों की हरकतों का खुलासा हुआ, रिकार्डिंग से पता चला कि दोनों बच्चे ही घर से रुपया चोरी कर रहे थे, 12 वर्षीय बालक ने सितम्बर 2021 में अपनी मम्मी का 4 तोले का सोने का हार व पापा की चेन चोरी की थी, इसके अलावा दोनों ने अपने अपने घरों से नगदी 20 हजार रुपए चोरी किए, जिसमें से 14 हजार रुपए का रिचार्ज करा लिया था. पूछताछ में यह जानकारी लगी कि फ्री फायर गेम में 10 मिनट का युद्ध होता है यूजर्स को नए नए हथियार खरीदने क ा मौका मिलता है, फ्री फायर को दोस्तों के साथ मिलकर खेला जा सकता है, टीम के साथ खेलना यूजर्स को काफी पसंद आता है, गेम खेलने व गेम के लेवल को अपडेट करने के लिए रुपए देने पड़ते है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छतरपुर के अवध जड़िया को पद्मश्री सम्मान, कहा- साहित्य सेवा का फल

एमपी के छतरपुर में एक बस ने पीछे से दूसरी बस को मारी टक्कर, 80 से ज्यादा यात्री घायल, 25 गंभीर

एमपी के छतरपुर में बोरवेल में फंसी बच्ची साढ़े 9 घंटे बाद सुरक्षित आई बाहर, सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

एमपी के 3 जिलों के कलेक्टर हटाए गए, जबलपुर नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर को बने छतरपुर कलेक्टर, खंडवा में भी बदलाव

छतरपुर के साहिल आदित्य ने KBC में जीते 1 करोड़, एक छोटे से कमरे में रहता है पूरा परिवार

Leave a Reply