छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. यहां शनिवार को दो बसों में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 80 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसा छतरपुर के गुलगंज थाने में हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक छतरपुर से बड़ामलहरा की ओर जा रही बस गुलगंज में सवारी भर रही थी. इस दौरान पीछे से आई एक बस ने तेजी से टक्कर मार दी. पीछे वाली बस की टक्कर के बाद परखच्चे उड़ गए. वहीं दूसरी बस पलट गई. जब यह एक्सीडेंट हुआ उस समय दोनों बसों में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे. इस घटना में कुल 80 लोगों को चोट आई है. इनमें से 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
एक्सीडेंट के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने गुलगंज पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों को उप स्वास्थ्य केंद्र ले गई. यहां से सभी गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पीछे से आ रही बस काफी तेज थी और उसके ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में करौंदा नाला में सिर कटा कंकाल मिलने से फैली सनसनी
एमपी के जबलपुर में करौंदा नाला में सिर कटा कंकाल मिलने से फैली सनसनी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एमपी में ओबीसी पद के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव स्थगित
एमपी उच्च न्यायालय का आदेश, होमगार्ड के जवानों को आरक्षकों के समान वेतन पूरे वर्ष भर प्रदान करें
Leave a Reply