जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले और कम हुए

जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले और कम हुए

प्रेषित समय :20:49:03 PM / Wed, Feb 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम होते जा रहे है, आज की स्थिति में जबलपुर में 3362 एक्टिव केस है, इनमें से भी अधिकतर की हालत में बेहतर सुधार है, आने वाले दिनों में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या और बढ़ेगी. जबलपुर से कोरोना की तीसरी लहर के जाने को लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है, हालांकि अभी भी लोग सतर्कता बरत रहे है, मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है.

बताया जाता है कि कोरोना के 5198 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में 408 पाजिटिव मामले सामने आए है तो दूसरी ओर करीब 745 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, गौरतलब है कि 28 जनवरी के बाद से कोरोना संक्रमितों से ज्यादा डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुइ्रहै, यह जबलपुर के लिए राहत भरी खबर कही जा सकती है, डाक्टरों की माने तो आने वाले दिनों में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में और इजाफा होगा. हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोग पहले से ही सतर्क रहे, वहीं दूसरी और वैक्सीनेशन को लेकर लोगों ने जागरुकता दिखाई और स्वयं टीकाकरण केंद्रो में पहुंचकर दोनों डोज लगवाए है, जिसके चलते कोरोना की तीसरी लहर में भयावह स्थिति नहीं बन पाई है. यहां तक कि तीसरे डोज को लेकर भी लोग जागरुक है, जो तीसरे डोज के लिए पात्र रहे उन्होने भी तत्परता दिखाई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

निडिल फ्री कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू, इन 7 राज्यों में किया जाएगा इस्तेमाल, 358 रुपए में मिलेगी एक डोज

यूपी: कई राज्यों में नकली कोरोना वैक्सीन की होती थी सप्लाई, वाराणसी में मिला जखीरा

जबलपुर में लगातार कम हो रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, पाजिटिव मामले 390 मिले, डिस्चार्ज हुए 968

विंटर ओलंपिक 2022: भारतीय दल के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव

यूएसए में बच्चों में कोरोना का कहर, जनवरी में 35 लाख से ज्यादा बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे के दौरान 1.67 लाख नए मामले

एमपी के जबलपुर में कोरोना से एक की मौत, 840 डिस्चार्ज, 320 संक्रमित मिले..!

Leave a Reply