विंटर ओलंपिक 2022: भारतीय दल के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव

विंटर ओलंपिक 2022: भारतीय दल के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव

प्रेषित समय :11:29:18 AM / Wed, Feb 2nd, 2022

नई दिल्ली. भारत के शीतकालीन ओलंपिक दल के मैनजर मोहम्मद अब्बास वानी को बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने पर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है. अब्बास वानी छह सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा हैं, जिसमें एकमात्र खिलाड़ी कश्मीर के स्कीअर आरिफ खान हैं. आरिफ स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग में भाग लेंगे.

भारत के दल प्रमुख हरजिंदर सिंह है और एल सी ठाकुर अल्पाइन कोच, पूरन चंद तकनीशियन और रूप चंद नेगी टीम अधिकारी हैं. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि वानी पॉजिटिव पाए गए हैं और दल प्रमुख हरजिंदर आयोजकों से दोबारा जांच के लिए बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'भारतीय दल के मैनेजर अब्बास वानी बीजिंग हवाई अड्डे पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दल प्रमुख हरजिंदर सिंह दोबारा जांच का प्रयास कर रहे हैं. खिलाड़ी और उनके कोच को दूसरे फ्लैट में भेज दिया गया है.' बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 4 से 20 फरवरी तक होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल

फुटबाल मैच के दौरान भगदड़, 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल

कैमरून में अफ्रीकी कप फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़, कम से कम छह लोगों की मौत

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को दी पटखनी, मैच के साथ सीरीज भी कब्जाई

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड का कमाल, बांग्लादेश को 3 दिन में हराया, 2 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

Leave a Reply