इंटरनेशनल पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट राजीव सरदाना बता रहे हैं कि- यूपी इलेक्शन में कौनसे मुद्दे रहेंगे असरदार?

इंटरनेशनल पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट राजीव सरदाना बता रहे हैं कि- यूपी इलेक्शन में कौनसे मुद्दे रहेंगे असरदार?

प्रेषित समय :18:25:21 PM / Wed, Feb 2nd, 2022

प्रदीप द्विवेदी. ब्रह्मांड की तरंगों के जरिए अवचेतन मन की शक्ति से अदृश्य वर्तमान को जानने का तरीका है- पेंडुलम डाउजिंग!

प्राचीनकाल से ही दुनिया में डाउजिंग के अनेक तरीके लोकप्रिय रहे हैं, भारत में भाव आना, कजली भरना, शक्ति बुलाना जैसे, ऐसे ही अनेक तरीके प्रचलन में रहे हैं?

पूरी दुनिया में पेंडुलम डाउजिंग आज भी अदृश्य वर्तमान को जानने के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय है!

अदृश्य वर्तमान? मतलब- जमीन के नीचे पानी, सोना-चांदी आदि धातु, घटना-दुर्घटना के रहस्य, वास्तु के नजरिए से जगह विशेष की सकारात्मकता इत्यादि है!

पेंडुलम डाउजिंग से भविष्य जानना आसान नहीं है, अलबत्ता वर्तमान में उपलब्ध जो अदृश्य सूचनाएं, जानकारियां हैं, उन्हें जाना जा सकता है?

कितना सही? कितना गलत? यह पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट की साधना और योग्यता पर निर्भर है!

जैसे- यदि यूपी में चुनाव हो रहे हैं, तो पेंडुलम डाउजिंग से यह जानना आसान नहीं है कि किस पार्टी की सरकार बनेगी? लेकिन, यह जाना जा सकता है कि इस वक्त कौन-कौन से मुद्दे सबसे ज्यादा असरदार हैं?

इसी क्रम में इंटरनेशनल पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट राजीव सरदाना पेंडुलम डाउजिंग के जरिए बता रहे हैं कि- यूपी इलेक्शन में कौनसे मुद्दे क्रम से सबसे ज्यादा असरदार रहेंगे?

यूपी इलेक्शन में किसानों की नाराजगी, महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, जातिवाद, धर्म, मध्यम वर्ग की उपेक्षा, गरीब की रोजी-रोटी, विकास आदि मुद्दों में से कौन से मुद्दे रहेंगे असरदार?

पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट राजीव सरदाना की ओर से इसके जवाब देखें तो लगता है, यूपी में किसानों की नाराजगी सबसे बड़ा मुद्दा नहीं है, मतलब- इसके कारण उतना बड़ा नुकसान नहीं होगा, जितनी आशंका व्यक्त की जा रही है!

यही नहीं, धर्म का मुद्दा भी ज्यादा प्रभावी नहीं है, अर्थात- हिन्दू-मुस्लिम फैक्टर भी बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं रहेगा?

पेंडुलम डाउजिंग की मानें तो यूपी इलेक्शन में सबसे असरदार नंबर 1 मुद्दा है- मध्यम वर्ग की उपेक्षा, तो नंबर 2 मुद्दा है- महंगाई, जबकि नंबर 3 बड़ा मुद्दा है- गरीब की रोजी-रोटी!

इसी क्रम में नंबर 4 मुद्दा है- बेरोजगारी, नंबर 5 मुद्दा है- धर्म, नंबर 6 मुद्दा है- जातिवाद, नंबर 7 मुद्दा है- किसानों की नाराजगी, नंबर 8 मुद्दा है- विकास और नंबर 9 मुद्दा है- कानून व्यवस्था?
इन मुद्दों का क्रम देखें तो यूपी चुनाव में इमोशनल मुद्दों पर रियल मुद्दे वजनदार साबित होंगे!

लिहाजा, इन मुद्दों के क्रम के आधार पर यह सियासी हिसाब लगा सकते हैं कि- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में किस पार्टी के अच्छे दिन आनेवाले हैं? और.... किस पार्टी के अच्छे दिन जानेवाले हैं?

यदि यूपी में अपना हक हासिल करने में 'औरत' हार जाए तो 'मर्दों' को दोष मत देना?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1486739616820387844

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: कई राज्यों में नकली कोरोना वैक्सीन की होती थी सप्लाई, वाराणसी में मिला जखीरा

यूपी: पति के खिलाफ थाने पहुंची महिला आईएएस, कहा- हनीमून में पता चला शारीरिक रूप से अक्षम है आईएएस पति

यूपी में पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली, किसानों और एमएसपी पर यह बोले

यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, 24 महिलाओं को मैदान में उतारा

क्या यूपी की सियासत में मोदी टीम की 'फायर प्रूफ काठ की हांडी' चढ़ पाएगी?

चुनाव आयोग ने यूपी इलेक्शन के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक

Leave a Reply