पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर तीन दिन बाद कोरोना से आज फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई है, कोरोना के संक्रमित मामले कम होने के साथ मौत के आंकड़े बढऩा चिंता का विषय है. आज भी जबलपुर में 446 पाजिटिव मिले है, वहीं 673 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है.
बताया जाता है कि आज जबलपुर में 5198 सेम्पल की रिपोर्ट में 446 कोरोना पाजिटिव मामले मिले है, वहीं 673 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, डाक्टरों की माने तो आने वाले दिनों डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में और भी वृद्धि होगी, एक्टिव मामले में 3134 रह गए है, इसके अलावा एक कोरोना पाजिटिव की उपचार के दौरान मौत हो गई है. तीन दिन बाद हुई कोरोना से मौत के बाद फिर एक हड़कम्प मचा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में 9 साल की मासूम बच्ची हुई दरिदंगी का शिकार, शनिदेव भगवान के दर्शन कराने ले गया था घर..!
एमपी में फिर बदलेगा मौसम, जबलपुर में हल्की बारिश की संभावना..!
Leave a Reply