लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि मेरठ से लौटते वक्त उनकी गाड़ी पर फ़ायरिंग की गई. उन्होंने गाड़ी पर लगी गोलियों के निशान को साझा करते हुए कहा, ''कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए.
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि हमलावर 3 से 4 लोग शामिल थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु लिलाह.
कार पर गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस का जत्था पहुंचा है. आईजी मेरठ के मुताबिक, टोल प्लाजा पर ओवैसी समर्थकों के साथ कहासुनी की जानकारी हुई है लेकिन फ़िलहाल गोली चलने की कोई बात सामने नहीं आयी है. जो दावा किया जा रहा है उसको लेकर हम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही दावों पर सच्चाई का पता लगेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सपा की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी, लखनऊ कैंट से उन्नाव तक, जानें कहां से किसे बनाया उम्मीदवार
लखनऊ में सुपारी कारोबारी पर आयकर विभाग का शिकंजा, 34 घंटों से जारी है रेड
लखनऊ में अखिलेश यादव ने लिया अन्न संकल्प, किसानों के लिए किए बड़े ऐलान
टिकट न मिलने नाराज एसपी नेता ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस के सामने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग
लखनऊ में 8 फरवरी तक धारा 144 लागू, गाजियाबाद में स्विमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम रहेंगे बंद
Leave a Reply