नई दिल्ली. लगातार तीन दिनों से भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया है. बाजार में ऊपरी स्तरों पर निवेशकों द्वारा भारी मुनाफावसूली की गई. सेंसेक्स एक बार फिर से 59,000 के आंकड़े के नीचे जा लुढ़का है. आज का कारोबार खथ्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 770 अंक गिरकर 58,788 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 220 अंकों गिरकर 17,560 अंकों पर बंद हुआ है.
गुरुवार के ट्रेंडिंग सेशन में ऑटो सेक्टर के शेयरों के इंडेक्स को छोड़ दें तो बाकी सभी इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखी गई. बैंकिंग से लेकर आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंफ्रा सभी सेक्टरों में गिरावट देखी गई. इस गिरावट से स्मॉल कैप और मिड कैप क्षेत्र के शेयर भी खुद को बचा नहीं सके.
सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 25 लाल निशान में गिरकर बंद हुए वहीं केवल पांच शेयरों में ही तेजी रही. सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर आईटीसी रहा जो 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 234.30 रुपये पर बंद हुआ तो सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी रहा जो 3.23 फीसदी गिरकर 2527 रुपये पर बंद हुआ है.
इंफोसिस में 2.76 फीसदी, लार्सन में 2.36 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.20 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.88 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.87 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.70 फीसदी और विप्रो में 1.67 फीसदी की गिरावट देखी गई. आईटीसी के अलावा मारुति सुजुकी के शेयर में तेजी रही जिसमें 0.86 फीसदी की तेजी रही तो टाईटन में 0.46 फीसदी, एसबीआई में 0.05 फीसदी और एशियन पेंट्स में 0.03 फीसदी की तेजी देखी गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 550 अंक चढ़कर 57800 के ऊपर खुला, Nifty 17200 के पार
शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 882 अंक गिरकर 56,600 के करीब, निफ्टी फिर 17,000 के नीचे
शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटकर 58,000 के नीचे फिसला
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी पर बिकवाली का दबाव
भारी गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 59,000 के नीचे
Leave a Reply