नई दिल्ली. जैफरीज़ के वैश्विक इक्विटी रणनीतिकार क्रिस्टोफर वुड ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार 1,00,000 के आंकड़े को हासिल करने की स्थिति में पहुंच गया है. अपने साप्ताहिक नोट ग्रीड एंड फीयर में उन्होंने लिखा है कि वे मानते हैं कि 15 प्रतिशत ईपीएस वृद्धि संभव है और उनका यह आकलन पांच साल के दृष्टिकोण पर आधारित है. वुड का कहना है कि महंगाई भारतीय बाजार के लिए चिंता का विषय नहीं है. भारतीय शेयर बाजार खतरा यूएस फेड पॉलिसी और तेल की बढ़ती कीमतों से है.
क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार की ग्रोथ इन्वेस्टर के लिए हमेशा से ही अच्छी जगह रही है. ग्रोथ आरिएन्टिड इक्विटी के लिए भारत प्रमुख केंद्र बिन्दु होना चाहिए. वुड ने कहा कि वे अपने लॉन्ग ओनली इंडिया पोर्टफोलियो में घरेलू मांग को बनाए रखेंगे. इससे पहले इकोनॉमिक्स टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में वुड ने कहा था कि अगर भारतीय शेयर बाजार में यूएस फेड के कारण थोड़ा करेक्शन आता है तो उन्हें जऱा-भी आश्चर्य नहीं होगा. वुड ने कहा कि यहां यह समझना जरूरी है कि बढ़ती महंगाई भारत में कोई मुद्दा नहीं है, यह अमेरिका और जी7 वर्ल्?ड के लिए चिंता का विषय है.
मजबतू है भारत का बाजार
वुड ने कहा कि अगर अमेरिकी फेड पॉलिसी के कारण ग्लोबल मार्केट में करेक्शन आता है तो, इसे भारतीय इक्विटी की खरीदारी के एक अवसर के रूप में लेना चाहिए. वुड ने कहा कि रुपया अभी भी ऊपर है. उन्होंने कहा कि भारत की मार्केट के लिए इस साल दो खतरे हैं. एक है यूएस फेड रिजर्व की नीतियां और दूसरा है तेल की बढ़ती कीमतें. भारत में हाउसिंग मार्केट रिकवरी फेज़ में है. यह भारत की घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है. भारत में घरेलू मांग बढ़ रही है. इसका अर्थ है कि बाजार ऊंची ब्याज दरों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करेगा.
अग्रवाल भी जता चुके हैं संभावना
क्रिस्टोफर वुड ही नहीं, कुछ अन्य दिग्गज बाजार विशेषज्ञ भी भारतीय शेयर बाजार के भविष्य में नए प्रतिमान स्थापित करने की संभावना जता चुके हैं. इस महीने की शुरुआत में ही मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने भी कहा था कि सेंसेक्स अगले दस सालों में 50,000 से बढ़कर 2,00,000 हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इन दस सालों में मार्केट में चार गुणा वृद्धि होगी. सेंसेक्स दस साल में चार बार ऐसा कर चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 500 अंकों के ऊपर खुला
शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 550 अंक चढ़कर 57800 के ऊपर खुला, Nifty 17200 के पार
शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 882 अंक गिरकर 56,600 के करीब, निफ्टी फिर 17,000 के नीचे
शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटकर 58,000 के नीचे फिसला
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी पर बिकवाली का दबाव
Leave a Reply