भारत के नास्त्रेदमस- मावजी महाराज की भविष्यवाणियां साकार हो रही हैं!

भारत के नास्त्रेदमस- मावजी महाराज की भविष्यवाणियां साकार हो रही हैं!

प्रेषित समय :18:24:39 PM / Fri, Feb 4th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. नास्त्रेदमस फ्रांस के 16वीं सदी के भविष्यवक्ता थे, जिन्होंने गीत-कविताओं से भविष्य में होने वाली घटनाओं का वर्णन किया था. ऐसे ही भारत के नास्त्रेदमस- मावजी महाराज हैं, जिनके भविष्यवाणी गीत साकार हो रहे हैं.

दक्षिण राजस्थान में माही, सोम और जाखम नदियों के संगम पर आदिवासियों का कुंभ औदिच्यधाम बेणेश्वर है, जहां संत मावजी महाराज ने तपस्या की और कई ग्रंथ लिखे, जिन्हें मावजी महाराज के चौपड़े कहा जाता है. यह वही क्षेत्र है जहां विभिन्न चुनावों के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विशाल सभाएं हुई थी.

मावजी महाराज के प्रमुख पांच चौपड़ों में से मेघसागर हरि मंदिर साबला में, सामसागर शेषपुर में, प्रेमसागर पुंजपुर में और रतनसागर बांसवाड़ा शहर के विश्वकर्मा मंदिर में सुरक्षित है. अनंत सागर चौपड़ा कहां है, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. इन चौपड़ों में भविष्यवाणियां, ज्ञान-विज्ञान, उपदेश, भौगोलिक परिवर्तन, रासलीला, कृष्णलीलाओं के रंगीन चित्र सहित विविध जानकारियां हैं.

मावजी महाराज की भविष्यवाणियां आज भी गाई जाती हैं, जो यह दर्शाती हैं कि उनकी की गई भविष्यवाणियां गुजरते समय के साथ साकार हो रही हैं- डोरिये दिवा बरेंगा (तार पर बल्ब जलेंगे), वायरे वात थायेगा (हवा से बात होगी- मोबाइल), परिये पाणी वेसाये (पानी बेचा जाएगा), गऊं-चोखा गणमा मले (गेहूं-चावल राशन से मिलेंगे), बडद नोे भार उतरसे (बैलों के कंधे से भार उतरेगा) आदि.

उल्लेखनीय है कि मावजी महाराज का जन्म विक्रम संवत 1771 में बसंत पंचमी पर साबला में दाड़म ऋषि के परिवार में हुआ था. ध्यान, ज्ञान और तपस्या के बाद वे बेणेश्वर धाम पर आए और चौपड़ों की रचना की थी. इस वक्त बेणेश्वरधाम में अच्युतानंद महाराज, मावजी महाराज की धर्म परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं!

https://mobile.twitter.com/PalpalIndia/status/1439773805576998923

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ज्योतिष के आधार पर पारिवारिक समस्याओं और उनके समाधान करें

ज्योतिष में सूर्य, चन्द्र और गुरु का बहुत ज्यादा महत्व है!

अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2022 का भविष्यफल

Leave a Reply