ऋषिकेश. श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि कल शनिवार को बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर राजदरबार में तय होगी. इस दौरान गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा की तिथि भी निश्चित हो जाएगी. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुक्रवार को गाडू घड़ा (तेल कलश) के साथ श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी, मंदिर समिति पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, मंदिर समिति सदस्य आशुतोष डिमरी, विपुल डिमरी,राकेश डिमरी, नरेंद्र डिमरी, अरूण डिमरी, विनय डिमरी आदि गाडू घड़ा लेकर सायंकाल को मंदिर समिति के चंद्रभागा धर्मशाला पहुंचे.
इस अवसर पर प्रबंधक अमित राणा एवं केयर टेकर रामचंद्र बिष्ट ने गाडू घड़े का स्वागत किया. शुक्रवार रात्रि पंचायत प्रतिनिधियों ने मंदिर समिति के चंद्रभागा स्थित धर्मशाला में प्रवास किया. शनिवार को गाडू घड़ा तेल कलश राजमहल को सुपुर्द हो जाएगा. निर्धारित तिथि में राज महल नरेंद्रनगर से भगवान बदरीविशाल के अभिषेक के लिए तिलों के तेल का कलश गाडू घड़ा श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर बदरीनाथ धाम पहुंचेगा. इस अवसर पर राजपरिवार के सदस्य, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक पंचायत प्रतिनिधि एवं धर्माचार्य मौजूद रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बदरीनाथ मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने पर तनाव, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे बंद
खुले भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, कोरोना के चलते चार धाम यात्रा फिलहाल स्थगित
Leave a Reply