होंडा लाया 160CC का स्कूटर, यामाहा एयरोक्स 155 से होगा मुकाबला

होंडा लाया 160CC का स्कूटर, यामाहा एयरोक्स 155 से होगा मुकाबला

प्रेषित समय :10:28:38 AM / Sat, Feb 5th, 2022

होंडा वैरियो 160सीसी लॉन्च हो गया है. इसे कंपनी ने इंडोनेशिया के मार्केट में दो ट्रिम में पेश किया गया है, जो सीबीएस और डुअल चैनल एबीएस दिया गया है. कंपनी ने इस सीरीज की शुरुआत साल 2006 में की थी और तब से लेकर अब तक इसे अपडेट किया जा रहा है. इस स्कूटर का मुकाबला यामाहा एयरोक्स 155 से होगा. बतातें चलें कि होंडा की बाजार में होंडा वैरियो 125 सीसी और होंडा वैरियो 150 सीसी पहले से मौजूद हैं. यह दोनों मॉडल्स इंडोनेशिया में काफी लोकप्रिय हैं.

होंडा वैरियो 160सीसी की कीमत

होंडा वैरियो 160सीसी को दो वेरियंट में पेश किया गया है, जिसमें से एक सीबीएस मॉडल है और इसकी कीमत RP 25,800,000 (करीब 1.34 लाख रुपये) है. वहीं, डुअल चैनल एबीएस की कीमत RP 28,500,000 ( करीब 1.48 लाख रुपये) है.

शार्प डिजाइन में आता है होंडा वैरियो 160

स्कूटर की बात करें तो यह बड़े ही शार्प डिजाइन के साथ आता है. इसका डिजाइन पुराने मॉडल्स वैरियो 150 की तुलना में काफी बड़ा है. सामने की तरफ में इसमें ट्वीन बीम एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जो एलईडी डीआरएल आईब्रो के साथ आते हैं. साथ ही इसमें रग्ड लुक देने के लिए एक खास तरह का डिजाइन इस्तेमाल किया गया है. इसमें एग्जोस्ट मफलर, एलॉय व्हील्सस और रियर व्यू मिरर भी दिया गया है. इस स्कूटर में डुअल टोन का इस्तेमाल किया गया है.

होंडा वैरियो 160 के फीचर्स

यह स्कूटर फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है. इसमें 18 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इसमें यूएसबी चार्जर और डिस्क्र ब्रेक भी मौजूद हैं. डिस्प्ले पर मीटर, फ्यूल लेवल और औसतन फ्यूल खपत की जानकारी मिलती है.

होंडा वैरियो 160 का इंजन

इस स्कूटर में 160सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 15बीएचपी की पावर जनरेट कर सकता है. साथ ही यह 13.4 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है, जो स्कूटर को बेहतर ड्राइविंग देता है.

होंडा वैरियो 160 की खूबियां

होंडा वैरियो 160सीसी में 14 इंच का एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 90/80 और 100/80 सेक्शन टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही कंपनी ने बेहतर हैंडलिंग के लिए कई अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें डुअल चैनल एबीएस भी मिलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Honda CBR650R भारत में लॉन्च, 9.35 लाख रुपये है कीमत, बुकिंग शुरू

6000 रुपये के बजट में Itel ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, 3 कैमरे और बड़ी डिस्प्ले समेत मिलेंगे ये फीचर

Vivo Y75 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

9 फरवरी को लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन

प्रणय झा-अंजलि अरोरा का डेब्यू सांग ओ हमनशी लॉन्च

Leave a Reply