Vivo Y75 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

Vivo Y75 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

प्रेषित समय :13:17:03 PM / Fri, Jan 28th, 2022

नई दिल्ली. Vivo ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Y75 5G को आज लॉन्च कर दिया है. यह 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 चिप, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, फनटच OS 12 सॉफ्टवेयर और 18W फास्ट चार्जिंग व 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. भारत में Y75 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,990 रुपये है. इसे आप आज से Vivo India ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीद सकते हैं.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में 6.58-इंच IPS LCD डिस्प्ले व 1080p रेजोल्यूशन और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है.

पैनल में स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट है. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ Dimensity 700 चिप है, जो कि एक्सपेंडेबल है. यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.

फोटोग्राफी के लिए Y75 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. एक 50MP मेन, और दो 2MP सेंसर हैं. एक डेप्थ के लिए और दूसरा मैक्रोज़ के लिए है. आगे की तरफ इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

Vivo Y75 5G में पूरी तरह से प्लास्टिक की बॉडी है और यह दो रंगों- ग्लोइंग गैलेक्सी और स्टारलाईट ब्लैक में उपलब्ध होगा. Vivo पीछे की तरफ कैमरों के चारों ओर मेटालिक डेकोरेटिव रिंग का एक विकल्प भी पेश करेगा. आप इसे स्टैंडर्ट प्लास्टिक के साथ भी प्राप्त कर सकते हैं.

यह स्मार्टफोन डुअल-सिम, 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. बायोमेट्रिक्स के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

5 हज़ार रुपये सस्ता हो गया सैमसंग गैलेक्सी A52s का 8GB RAM वाला बजट 5G स्मार्टफोन

6 हज़ार रुपये से भी सस्ता हो गया जियोनी मैक्स का शानदार स्मार्टफोन

5,000 रुपये में खरीदें दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स वाले ये स्मार्टफोन

आ रहा है स्टाइलिश स्मार्टफोन Realme 9i, कम कीमत में दमदार फीचर्स

टेक्‍नो ने लॉन्च किया लेटेस्ट स्मार्टफोन पॉप 5 प्रो , कीमत 8,499 रुपये

Leave a Reply