मुंबई में ट्रैफिक की वजह से होते हैं 3 फीसदी जोड़ियों में तलाक, अमृता फडणवीस के नए बयान से छिड़ा विवाद

मुंबई में ट्रैफिक की वजह से होते हैं 3 फीसदी जोड़ियों में तलाक, अमृता फडणवीस के नए बयान से छिड़ा विवाद

प्रेषित समय :13:51:50 PM / Sat, Feb 5th, 2022

मुंबई. मुंबई में ट्रैफिक जाम और सड़कों के गड्ढे वजह बन रहे हैं तलाक के. यहां तीन फीसदी शादीशुदा जोड़ियां इसी वजह से टूटी हैं. अमृता फडणवीस के इस नए बयान से महाराष्ट्र में एक बार फिर कोहराम मच गया है. अमृता फडणवीस पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं. वे अपने बयानों, ट्वीट और महाविकास आघाडी सरकार से जुड़े नेताओं पर टीका-टिप्पणियों से अक्सर चर्चा में रहा करती हैं. अमृता फडणवीस के ताजा बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडणेकर ने कहा, अमृता फडणवीस का तर्क हास्यास्पद है. जब भी देखो, वे इस तरह की कुछ नई उटपटांग बातें सामने लाती रहती हैं. अब उनका यह अनूठा रिसर्च सामने आया है. मुंबईकरों को यह नहीं समझ आ रहा है  कि उनके इस बयान पर हंसें या रोएं.

अमृता फडणवीस शुक्रवार को प्रदेश-बीजेपी के जैन विभाग के कैंसर मुक्त महाराष्ट्र अभियान’ का उद्घाटन करने पहुंची थीं. वहीं उन्होंने यह बयान दिया था. उनके इस बयान पर जब किशोरी पेडणेकर की प्रतिक्रिया आई तो उन्होंने भी पलटवार करते हुए उस सर्वे की डिटेल सामने रख दी, जिसके आधार पर उन्होंने विवाहित दंपत्तियों में तलाक की एक बड़ी वजह मुंबई का ट्रैफिक और सड़कों के गड्ढे बताए हैं. अमृता फडणवीस ने कहा, आपको पता होना चाहिए कि मैं सर्वे एजेंसी नहीं हूं. एक सर्वे एजेंसी से मुझे यह डेटा मिला है.

अमृता फडणवीस ने कहा, सर्वे मंकी डॉट कॉम ने लोगों के बीच सैंपलिंग की थी. लोगों ने ही संबंधित एजेंसी को तलाक की वजहों को लेकर यह जानकारी दी है. इस सर्वे में यह खुलासा होता है कि 3 फीसदी जोड़ियों में तलाक की एक वजह मुंबई की ट्रैफिक और गड्ढे हैं. लोगों को घर पहुंचने में ट्रैफिक की वजह से तीन, चार, पांच घंटे लगते हैं. इस वजह से वे घर पर समय नहीं दे पाते हैं.

अमृता फडणवीस का पूरा बयान यह था, मैं फडणवीस की पत्नी हूं, यह आप भूल जाएं. मैं एक आम नागरिक की हैसियत से बोल रही हूं. मैं रोज एक आम महिला की तरह घर से बाहर निकलती हूं. मुझे भी ट्रैफिक और सड़कों के गड्ढों का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक की वजह से 3 फीसदी केसेस में तलाक की नौबत आती है क्योंकि लोग अपने परिवार को वक्त नहीं दे पाते. मुंबई में कई मुद्दे हैं. मेट्रो, सड़कें, राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों से जुड़े सवाल हैं. इन सब सवालों के समाधान ढूंढने की बजाए सरकार जेब भरने में लगी हुई है. आपको मुंबई के इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सर्वश्रेष्ठ राज्य झांकी में यूपी ने मारी बाजी, पॉपुलर चॉइस कैटेगरी में जीता महाराष्ट्र

GST अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र में 60 करोड़ रुपये के टैक्स की हेराफेरी के आरोप में व्यापारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में ऑफलाइन परीक्षा के विरोध मेें मुंबई-पुणे समेत कई शहरों में छात्रों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज, नागपुर में बसों पर पथराव

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रकों में भिड़ंत, 4 की मौत और 22 लोग जख्मी, विवाह कार्यक्रम में जाते वक्त हुआ हादसा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव ने ED के सामने कबूला, अनिल देशमुख अवैध तरीके से ट्रांसफर-पोस्टिंग करवाते थे

Leave a Reply