GST अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र में 60 करोड़ रुपये के टैक्स की हेराफेरी के आरोप में व्यापारी गिरफ्तार

GST अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र में 60 करोड़ रुपये के टैक्स की हेराफेरी के आरोप में व्यापारी गिरफ्तार

प्रेषित समय :11:07:50 AM / Fri, Feb 4th, 2022

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्टील कंपनी के व्यापारी को 60 करोड़ रुपये की टैक्स हेराफेरी मामले में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि वह व्यापारी फर्जी रसीदों के जरिये टैक्स में हेराफेरी कर रहा था. अधिकारी ने कहा कि नवी मुंबई में माल और सेवा कर (जीएसटी) आयुक्त ने 10.68 करोड़ रुपये के नकली आईटीसी रैकेट का भंडाफोड़ किया और इसी मामले में बुधवार को नवनीत स्टील्स के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारियों ने बताया नवनीत स्टील्स के मालिक पर आरोप है कि उन्होंने आईटीसी फर्म की सेवाओं का उपयोग करते हुये कथित तौर पर ₹60 करोड़ के फर्जी चालानों का लाभ उठाया और उसका उपयोग किया. अधिकारियों ने बताया फर्म एल्युमिनियम और स्टील के कच्चे और तैयार माल का कारोबार करती थी. हालांकि जांच से पता चला है कि मालिक ने विभिन्न फर्जी फर्मों से नकली आईटीसी का लाभ उठाया और उनको पास भी करवाया है.

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को केंद्रीय माल और सेवा अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के उल्लंघन के तहत गिरफ्तार किया गया है और गुरुवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर चोरी-रोधी अभियान के तहत नवी मुंबई कमिश्नर ने ₹ 425 करोड़ की कर चोरी का पता लगाया है. इसमें उन्होंने करीब ₹ 20 करोड़ रुपये कर की वसूली भी की है. वहीं उन्होंने कर चोरी के मामले में 11 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रकों में भिड़ंत, 4 की मौत और 22 लोग जख्मी, विवाह कार्यक्रम में जाते वक्त हुआ हादसा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव ने ED के सामने कबूला, अनिल देशमुख अवैध तरीके से ट्रांसफर-पोस्टिंग करवाते थे

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा घोटाला, 7800 फेल छात्रों को पैसे लेकर पास किया गया

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा से 12 बीजेपी विधायकों के एक साल के निलंबन को बताया असंवैधानिक, किया रद्द

महाराष्ट्र के औरंगाबाद ने दुनिया के पांच शहरों में दर्ज कराया नाम, जानिए मुंबई की क्या रही पहचान?

Leave a Reply