मध्य रेलवे का 72 घंटे का मेगा ब्लॉक, मुंबई लोकल की 350 ट्रेनें और 100 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

मध्य रेलवे का 72 घंटे का मेगा ब्लॉक, मुंबई लोकल की 350 ट्रेनें और 100 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

प्रेषित समय :11:49:55 AM / Sat, Feb 5th, 2022

मुंबई. आज से मध्य रेलवे की ओर से 72 घंटे का मेगा ब्लॉक रखा गया है. यह मेगा ब्लॉक आज, कल और परसों यानी (5 जनवरी से 7 जनवरी तक) तीन दिनों तक रहेगा. ठाणे स्टेशन से दिवा स्टेशन के बीच यह जंबो मेगा ब्लॉक रखा गया है. इस वजह से 350 से ज्यादा मुंबई लोकल ट्रेनें और 100 से ज्यादा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. पांचवी और छठी लाइनें तैयार करने का काम शुरू है. इस वजह से मेगा ब्लॉक रखा गया है. यह जंबो मेगा ब्लॉक आज आधी रात से शुरू हो चुका है.

ठाणे से दिवा स्टेशन के बीच 5 वीं लाइन और दिवा से ठाणे के बीच अप फास्ट लाइन और 6 वीं लाइन पर यह मेगा ब्लॉक रखा गया है. आज रात 12 बजे से यह मेगा ब्लॉक शुरू हो चुका है और यह सोमवार रात 12 बजे तक कायम रहेगा. शनिवार, रविवार और सोमवार तक रखे गए इस मेगा ब्लॉक की वजह से होने वाली असुविधाओं को देखते हुए मध्य रेलवे विभाग ने यात्रियों से खेद व्यक्त किया है.

इन 72 घंटों के मेगा ब्लॉक की परेशानियों को देखते हुए यात्रियों के लिए ठाणे से मुंब्रा के बीच विशेस बस सेवाएं चलाने का फैसला किया गया है. इस दौरान ठाणे महानगरपालिका की ओर से ठाणे से मुंब्रा के बीच 205 विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी. ऐसे में ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अपना सफर इन बसों से कर सकते हैं.

आम तौर पर शनिवार को 857 लोकल ट्रेनें पटरी पर दौड़ती हैं. लेकिन इस मेगा ब्लॉक की वजह से इनमें से 385 फेरियां रद्द की गई हैं. 100 से ज्यादा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द हो गई हैं. 72 घंटे के मेगा ब्लॉक के बाद परेल से कल्याण के बीच स्लो लाइन पर दो, फास्ट ट्रैक पर दो ट्रैक का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके अलावा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए पांचवी और छठी लाइन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इससे मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की वजह से जो लोकल ट्रेनें लेट हो जाया करती थीं, वे अब लेट नहीं हुआ करेंगी. यानी 72 घंटे के मेगा ब्लॉक के बाद परेल से कल्याण के बीच सेंट्रल लाइन में 6 रेलवे ट्रैक उपलब्ध रहा करेंगे.

72 घंटे के इस मेगा ब्लॉक में पहले 28 घंटे में केवल स्लो ट्रैक के अप और डाउन लाइनों पर लोकल ट्रेनें दौड़ेंगी. स्लो ट्रैक पर भी लोकल देर से चलेंगी. ब्लॉक के दूसरे चरण में स्लो और फास्ट ट्रैक के अप और डाउन लाइनें शुरू हो जाएंगी. आखिरी दिन यानी सोमवार को पांचवीं और छठी लाइन पर काम शुरू रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

GST अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र में 60 करोड़ रुपये के टैक्स की हेराफेरी के आरोप में व्यापारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में ऑफलाइन परीक्षा के विरोध मेें मुंबई-पुणे समेत कई शहरों में छात्रों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज, नागपुर में बसों पर पथराव

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रकों में भिड़ंत, 4 की मौत और 22 लोग जख्मी, विवाह कार्यक्रम में जाते वक्त हुआ हादसा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव ने ED के सामने कबूला, अनिल देशमुख अवैध तरीके से ट्रांसफर-पोस्टिंग करवाते थे

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा घोटाला, 7800 फेल छात्रों को पैसे लेकर पास किया गया

Leave a Reply