मुंबई. महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा, MHTET को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. MHTET 2020 के रिजल्ट में लगे धांधली के आरोपों की जांच कर रही पुणे पुलिस ने बताया कि परीक्षा में 293 उम्मीदवारों को पासिंग सर्टिफिकेट दिया गया, जो कि फेल थे. इस मामले में पुणे पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आईएएस ऑफिसर भी शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, जांच में अब तक 293 ऐसे उम्मीदवारों के बारे में पता चला है, जिन्हें पासिंग सर्टिफिकेट दिया गया था, मगर उन्होंने परीक्षा पास नहीं की थी.
इससे पहले पुणे पुलिस ने जांच के दौरान पाया था कि तकरीबन 7800 उम्मीदवारों के अंको के साथ पैसे के बदले में हेरफेर की गई थी. इसी मामले में पिछले हफ्ते पुणे पुलिस ने आईएएस अधिकारी सुशील खोडवेकर को भी गिरफ्तार किया था. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इसमें अभी और भी खुलासे हो सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सर्वश्रेष्ठ राज्य झांकी में यूपी ने मारी बाजी, पॉपुलर चॉइस कैटेगरी में जीता महाराष्ट्र
Leave a Reply