दिल्ली में आज भी छाया रहेगा घना कोहरा, कश्मीर-हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी

दिल्ली में आज भी छाया रहेगा घना कोहरा, कश्मीर-हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी

प्रेषित समय :09:54:28 AM / Sun, Feb 6th, 2022

नई दिल्ली. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ी है. आने वाले दो दिनों तक राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक सर्दी सितम का सितम जारी रहेगा. इसके अलावा, तीन दिनों तक इन इलाकों में सुबह और शाम को घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना है.

वहीं कल यानी शनिवार को दिन का पारा ज्यादा लुढ़कने के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में सर्द दिन वाली स्थिति दर्ज की गई. दिल्ली-NCR में आज के सुबह की शुरूआत भी कोहरे के साथ शुरू हुई. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अगले 24 घंटे की सुबह कोहरा छाए रहने के साथ दिनभर मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं 8 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है.

IMD के अनुसार दोपहर के समय कभी गर्मी अहसास होगा तो कभी तेज हवाओं के कारण धूप की गर्माहट में भी ठंड का अहसास होगा. आने वाले 15 फरवरी तक मौसम एकदम से गर्म नहीं रहने वाला है क्योंकि एक के बाद एक आ रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर सीधा उत्तर भारत के मौसम पर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि 6 फरवरी यानी आज  गिलगित मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. वहीं  कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है. इसके अलावा दक्षिणी पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश होगी. उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में 8 फरवरी से फिर से वृद्धि होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली बीजेपी की केजरीवाल सरकार को चेतावनी, सील कर देंगे धार्मिक स्थलों और स्कूलों के आसपास खुली शराब की दुकानें

DDMA की बैठक में फैसला, दिल्ली में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, नहीं हटेगा Night Curfew

दिल्ली में सर्दी ने फिर तोड़ा 19 साल का रिकॉर्ड, गुरुवार रहा सबसे ठंडा दिन

Leave a Reply