शनिदेव की जगह यमराज को उठा लाई पुलिस; हो रही जबरदस्त किरकिरी, मजेदार है ये पूरा मामला

शनिदेव की जगह यमराज को उठा लाई पुलिस; हो रही जबरदस्त किरकिरी, मजेदार है ये पूरा मामला

प्रेषित समय :12:03:59 PM / Sun, Feb 6th, 2022

भिंड. अक्सर चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश की भिंड पुलिस फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह शनिदेव और यमराज हैं. उसे यह नहीं पता कि कौन शनि हैं और कौन यम. चोरी के एक मामले में जब यहां की पुलिस ने मंदिर के ट्रस्ट को मूर्ति देनी चाही तो ट्रस्ट ने यह कहकर मना कर दिया कि ये मूर्ति यमराज की है. जबकि, चोरी शनिदेव की हुई. इस पर पुलिस ने फिलहाल यमराज को थाने के मालखाने में बंद कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना लहार थाना इलाके की है. यहां के भाटनताल स्थित नवग्रह मंदिर से 21 जनवरी की रात कोई शनिदेव की मूर्ति उखाड़कर ले गया. मंदिर ट्रस्ट ने इसकी शिकायत थाने में कर दी. पुलिस ने 2 फरवरी को एक मूर्ति बरामद की, लेकिन ये मूर्ति शनिदेव की न होकर यमराज की है. इस बात को लेकर अब पुलिस की बड़ी किरकिरी हो रही है. मामला यहां तक पहुंच गया कि लहार SDOP अवनीश बंसल को मंदिर ट्रस्ट के साथ बैठक करनी पड़ी. लेकिन, ट्रस्ट ने मूर्ति लेने से इनकार कर दिया.

ट्रस्ट के पदाधिकारियों को इस मूर्ति की पहचान करने बुलाया गया था. उन्होंने पहचान की और इसे यमराज की मूर्ति बताकर लेने से मना कर दिया. बताया जाता है कि उन्होंने पुलिस से कहा कि मूर्ति के एक हाथ में दंड और दूसरे में पांस है और इसमें देवता भैंसे पर सवार हैं. इसलिए यह जमराज की मूर्ति है, क्योंकि शनिदेव भैंसे पर सवार नहीं होते. इस बात का किसी धार्मिक ग्रंथ में उल्लेख नहीं है कि शनि देव का वाहन भैंसा है.

बता दें, शनिदेव की मूर्ति चोरी होने के बाद यहां भक्तों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने कुछ दिनों पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को इस मामले से अवगत कराया. वीडी शर्मा ने लहार पुलिस से कहा था कि इस घटना को गंभीरता से लें. इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और रौन थाना इलाके से यमराज की मूर्ति ले आई. अब इसे थाने के मालखाने में रख दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश में अब हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, सरकार उठाने जा रही है कदम

मध्य प्रदेश में अब 6 हजार पुलिस आरक्षकों की भर्ती होगी, यह है पूरी खबर

मध्य प्रदेश की शुभदा भोंसले गायकवाड़ बनीं देश की सबसे युवा महिला अंपायर

Leave a Reply