भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का शंखनाद हो चुका है. अहमदाबाद में पहला मुकाबला जारी है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. ये भारत का 1000वां वनडे है. इतने वनडे खेलने वाली भारत दुनिया की पहली टीम है. हालांकि एक दुख भरी खबर ये रही कि भारत के इस ऐतिहासिक वनडे से पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया. ऐसे में पूरी भारतीय टीम ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है. वेस्ट इंडीज 1000वें वनडे में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है.
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कप्तान रोहित शर्मा ने ये फैसला शाम में पड़ने वाले ओस के चलते लिया. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआती 5 ओवर में ही वेस्ट इंडीज को पहला झटका दे दिया है. कैरेबियाई टीम को ये झटका शाई होप के तौर पर लगा, जो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शिकार बने.
आपको बताते चले कि लता मंगेशकर का निधन आज मुंबई में 92 साल की उम्र में हो गया. उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. लता मंगेशकर बीते 1 महीने से अस्पताल में भर्ती थीं. लता मंगेशकर के निधन पर टीम इंडिया के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने भी शोक जाहिर किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लता मंगेशकर का निधन, 92 साल की उम्र में स्वर कोकिला ने अस्पताल में ली आखिरी सांस
लता मंगेशकर की सेहत को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, कोरोनामुक्त हुईं स्वर कोकिला
लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी, फिर वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में हुईं भर्ती
Leave a Reply