जबलपुर में महालक्ष्मी मंदिर में चोरी से भड़का आक्रोश, दानपेटी तोड़कर रुपए ले गए चोर..!

जबलपुर में महालक्ष्मी मंदिर में चोरी से भड़का आक्रोश, दानपेटी तोड़कर रुपए ले गए चोर..!

प्रेषित समय :17:52:59 PM / Mon, Feb 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोकलपुर रांझी में चोरों ने देर रात महालक्ष्मी मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दानपेटी से रुपया चोरी कर लिया. आज सुबह मंदिर के चैनल गेट का ताला टूटा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार गोकलपुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर क्षेत्रीय लोगों की आस्था का केन्द्र है, जहां पर वर्ष भर धार्मिक आयोजन होते रहते है, बीती देर रात चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने दो दानपेटियां तोड़कर सारा रुपया निकाल लिया, आज सुबह पुजारी पहुंचा तो देखा कि चैनल गेट का ताला टूटा पड़ा है, अंदर रखी दान पेटियों में रखा सारा रुपया गायब है. मंदिर में चोरी होने की घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया. मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविन्द यादव का कहना था कि मंदिर परिसर में चैनल गेट के पास ही हनुमानजी व भैरव बाबा की मूर्ति के पास दानपेटियां रखी थी, रात 9 बजे तक लोगों की आवाजाही रही, पुजारी रात 9.30 बजे के लगभग पूजा की, इसके बाद मंदिर के गेट का ताला लगाया और घर चले गए. घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले, जिसमें तीन संदेही मंदिर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे है, पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में घुघराघाट में डूबे युवक की लाश मिली, पिकनिक मनाने गए दोस्त

जबलपुर में जीसीएफ के जेडब्ल्यूएम एससी खटुआ हत्याकांड: गुत्थी सुलझाने फॉरेंसिक मेडिको लीगल एक्सपर्ट पहुंचे

जबलपुर से शादी समारोह से वापस कटनी लौट रहे युवकों की कार पलटी, दो की मौत, तीन घायल

जबलपुर में नही रुक रही कोरोना से मौत, एक ने फिर दम तोड़ा

जबलपुर में 1100 फुट की चुनरी से होगा मां नर्मदा का श्रृंगार, 101 लीटर दूध से होगा अभिषेक

जबलपुर के अस्मित की उपलब्धि, अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पाया दूसरा स्थान

Leave a Reply