जबलपुर में जीसीएफ के जेडब्ल्यूएम एससी खटुआ हत्याकांड: गुत्थी सुलझाने फॉरेंसिक मेडिको लीगल एक्सपर्ट पहुंचे

जबलपुर में जीसीएफ के जेडब्ल्यूएम एससी खटुआ हत्याकांड: गुत्थी सुलझाने फॉरेंसिक मेडिको लीगल एक्सपर्ट पहुंचे

प्रेषित समय :16:29:39 PM / Mon, Feb 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जीसीएफ के जेडब्ल्यूएम एससी खटुआ की हत्याकांड अनसुलझी पहले बन गई है, जिसे सुझलाने के लिए एक बार फिर नए सिरे से प्रयास शुरु हो गए है, जिसके चलते फॉरेंसिक मेडिको लीगल एक्सपर्ट डाक्टर दिव्य किशोर सतपति आज सेंट्रल स्कू नम्बर एक के पीछे पप्प हाउस के पास पत्थरों के बीच खोह में पहुंचे, जहां पर एससी खटुआ की लाश मिली थी.

बताया जाता है कि  डॉ. डीके सतपति की एसआईटी ने सीन रिक्रिएट कराया, मौके पर कई सवाल भी किए गए, घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद डॉ. सतपति ने अब तक की गई जांच पर चर्चा की, गौरतलब है कि डॉ. सतपति भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिको लीगल डिपार्टमेंट के पूर्व डायरेक्टर हैं, जिन्होने कई बड़े मामलों को सुलझाया, जो पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बनकर रह गए थे. इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है.  

गौरतलब है कि जीसीएफ के जेडब्ल्यूएम एससी खटुआ 17 जनवरी को घर से निकले इसके बाद पांच फरवरी 2019 की शाम सेंट्रल स्कूल के पीछे पंप हाउस के पास पत्थरों के बीच खोह में लाश मिली थी, इस हत्याकांड को लेकर सनसनी फैल गई थी, मामले में पुलिस ने कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन वारदात का खुलासा नहीं हो पाया, एससी खटुआ को धनुष तोप के चाइनीज कलपुर्जे खरीदी के मामले में हुई गड़बड़ी में पूछताछ के लिए सीबीआई ने नोटिस भेजकर दिल्ली तलब किया था, इसके बाद ही खटुआ लापता हो गए और उनकी लाश मिली. ,

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नही रुक रही कोरोना से मौत, एक ने फिर दम तोड़ा

जबलपुर में 1100 फुट की चुनरी से होगा मां नर्मदा का श्रृंगार, 101 लीटर दूध से होगा अभिषेक

जबलपुर के अस्मित की उपलब्धि, अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पाया दूसरा स्थान

जबलपुर में महिला टीआई का लाइन अटैच से लेकर निलम्बन मचा है बवाल, सेवानिवृत अधिकारियों के दखल से बढ़ रहे विवाद

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने जब गाया था- इलाहाबाद में पैदा हुई, मैं जबलपुर में पली, अब बंबई है मेरा अड्डा

जबलपुर में एलआईसी एजेंट के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी..!

Leave a Reply