जबलपुर के अस्मित की उपलब्धि, अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पाया दूसरा स्थान

जबलपुर के अस्मित की उपलब्धि, अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पाया दूसरा स्थान

प्रेषित समय :19:27:55 PM / Sun, Feb 6th, 2022

जबलपुर. विस्थापित बालक अस्मित ने एक बार फिर सतत् अध्ययन कर अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बेहतर रैंक हासिल कर अपने माता-पिता, परिजनों और स्कूल के साथ-साथ शहर का नाम गौरवान्वित करते हुए एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. पूर्व में भी यह बालक कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुका है.  

साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान ओलम्पियाड में लिटिल किंगडम स्कूल के 5वीं क्लास के छात्र अस्मित मेहरा ने बेहतर रैंक हासिल कर शहर को गौरवान्वित किया है. अस्मित ने शहर में दूसरी तथा प्रदेश स्तर पर 330 वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर उन्हें स्कूल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी अस्मित ने जिला स्तरीय योग स्पर्धा में सम्मिलित होकर सिल्वर मैडल जीता था. इसके पूर्व भी अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड तथा अंतर्राष्ट्रीय इंग्लिश ओलम्पियाड  में बेहतर रैंक पाकर मैडल तथा प्रमाण पत्र हासिल किया था. अस्मित उन्हीं वाशिंदों में से एक हैं जिन्हें मदन महल पहाड़ी क्षेत्र के देवताल से विस्थापित कर तिलहारी भेजा गया है. अस्मित अमित कुमार के सुपुत्र हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने जब गाया था- इलाहाबाद में पैदा हुई, मैं जबलपुर में पली, अब बंबई है मेरा अड्डा

जबलपुर में एलआईसी एजेंट के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी..!

एमपी में पहली बार रिश्वत के आरोपी लेबर आफिसर को भेजा गया जेल, जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने मंडला में रंगे हाथ पकड़ा..!

एमपी का पहला गर्ल्स आयुर्वेद कालेज जबलपुर में खुलेगा

जबलपुर में 15 लाख रुपए न मिलने पर तोड़ दी शादी, 3 दिन बाद आना थी बारात

Leave a Reply