एमपी में जबलपुर पुलिस की उपलब्धि, सीएम हैल्प लाइन की 97 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण

एमपी में जबलपुर पुलिस की उपलब्धि, सीएम हैल्प लाइन की 97 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण

प्रेषित समय :17:16:51 PM / Mon, Feb 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसमें एक जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक सीएम हैल्प लाइन से प्राप्त शिकायतों का 97 प्रतिशत निराकरण किया यगा है, जबलपुर पुलिस के इस सरहानीय कार्य की राज्य शासन ने भी सराहना की है.

बताया जाता है कि वर्ष 2021 में सीएम हैल्प लाइन से प्राप्त 8222 शिकायतों को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन ने प्राथमिकता के आधार पर सभी राजपत्रित अधिकारी व थानाप्रभारियों ने तत्परता से निराकरण करने में अह्म भूमिका निभाई, अधिकारियों ने शिकायतकर्ता से स्वयं चर्चा कर उनकी समस्या को वैधानिक तरीके से प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया, शिकायतकर्ता को उक्त कार्यवाही से अवगत कराया. जिसके चलते 7987 शिकायतों का निराकरण किया गया, सीएम हैल्प लाइन की शिकायतों का निराकरण करने में राज्य शासन ने सराहना की है. आदेश के परिपालन में तत्कालीन नोडल अधिकारी एएसपी रोहित काशवानी, गोपालप्रसाद खांडेल, संजय कुमार अग्रवाल, शिवेशसिंह बघेल, द्वारा समय समय पर सीएसपी, एसडीओपी, डीएसपी व थानप्रभारियों की बैठक कंट्रोल रुम में ली गई, पॉवर प्रोजेक्टर के जरिए से सीएम हैल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण के संबंध ब्रीफ किया गया.  एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह के दिन शनिवार को  लंबित सीण्एमण् हैल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण हेतु अनुभाग स्तर पर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा कैंप लगाया गया एवं निराकरण किया गया. साथ ही आपके द्वारा लंबित सीएम हैल्प लाईन शिकायतों के निराकरण हेतु जिला स्तर पर पुलिस कार्यालय जबलपुर में  कैंप लगवाया गया एवं शिकायतों को स्वयं सुना गया एवं सम्बंधित थाना प्रभारी को कार्यवाही के सम्बंध में निर्देशित किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे के आसार, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल

मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

Leave a Reply