कटनी-बिलासपुर के बीच तीसरी रेल लाईन की स्थापना के चलते दो ट्रेनों का परिचालन रद्द

कटनी-बिलासपुर के बीच तीसरी रेल लाईन की स्थापना के चलते दो ट्रेनों का परिचालन रद्द

प्रेषित समय :19:33:59 PM / Tue, Feb 8th, 2022

जबलपुर. कटनी-बिलासपुर रेल खंड में रेलवे की तीसरी लाइन की स्थापना को लेकर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बुधवार 9 फरवरी को 2 यात्री गाडिय़ों का परिचालन रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया है.

 इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि रानी कमलापति स्टेशन से बीना, सागर, दमोह, कटनी मार्ग से बिलासपुर होकर संतरागाछी तक जाने वाले सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस आज 9 फरवरी बुधवार को रद्द रहेगी.इसके साथ ही वापसी की भी यह गाड़ी 10 फरवरी को संतरागाछी से नहीं चलेगी.

 इसके अतिरिक्त भोपाल से बिलासपुर के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी नंबर 18235 का  परिचालन 8 फरवरी से 12 फरवरी के मध्य रद्द कर दिया गया है. यह गाड़ी भी वापसी में भी परिचालन नहीं होगा. इसके अतिरिक्त बिलासपुर से कटनी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 08747 का परिचालन भी आज 9 फरवरी से 13 फरवरी तक कटनी के स्थान पर चंदिया रोड स्टेशन तक ही किया जाएगा. यह गाड़ी बिलासपुर से चलकर चंदिया रोड में समाप्त होगी और वापस में भी चंदिया रोड से बिलासपुर को रवाना हो जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में बिजली का बिल फिर मारेगा जोरदार करंट, कंपनियों ने 8.71 प्रतिशत रेट बढ़ाने याचिका लगाई

एमपी में भाजपा नेता ने तहसीलदार पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की, अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अमला

एमपी में जबलपुर पुलिस की उपलब्धि, सीएम हैल्प लाइन की 97 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण

Leave a Reply