एमपी में भाजपा नेता ने तहसीलदार पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की, अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अमला

एमपी में भाजपा नेता ने तहसीलदार पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की, अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अमला

प्रेषित समय :20:31:06 PM / Mon, Feb 7th, 2022

पलपल संवाददाता, राजगढ़. एमपी के राजगढ़ में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अतिक्रमण हटाने के लिए अपने अमले के साथ पहुंचे तहसीलदार राजेश सोरते पर भाजपा नेता भगवानसिंह राजपूति ने पेट्रोल डालकर दिया जिंदा जलाने की कोशिश की, इस घटना से अफरातफरी मच गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी बल सहित पहुंच गए और मामले को शांत कराया है.

बताया गया है कि राजगढ़ में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है, जिसके चलते आज तहसीलदार राजेश सोरते अपने अमले के साथ पहुंच गए, अमले को देख क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.  अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु होती तभी भाजपा नेता भगवानसिंह राजपूत अपने साथियों के साथ पहुंच गए और विवाद करना शुरु कर दिया, तहसीलदार राजेश सोरते ने भगवानसिंह को समझाने की कोशिश की तो उन्होने अभद्रता करते हुए अपने पास रखा पेट्रोल तहसीलदार पर डाल दिया, पेट्रोल के छींटे शरीर पर आते ही तहसीलदार पीछे हट गए, वहीं भाजपा नेता द्वारा धमकियां देना शुरु कर दिया गया. इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया है. खबर है कि मामले में पुलिस द्वारा अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही भी की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के दमोह में गाय की मौत पर शोक, गाजे-बाजे के साथ निकली शव यात्रा, बिन मां के बछड़ों को पिलाती थी दूध

एमपी के भिंड में युवक ने पालतू कुत्ते को चाकू से काटा, पिया खून, फिर लोगों को दिखाकर खाने लगा

एमपी के विदिशा में अतिक्रमण रोकने पहुंचे डिप्टी रेंजर को घेर कर पीटा, ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास, गंभीर

एमपी में पहली बार रिश्वत के आरोपी लेबर आफिसर को भेजा गया जेल, जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने मंडला में रंगे हाथ पकड़ा..!

एमपी का पहला गर्ल्स आयुर्वेद कालेज जबलपुर में खुलेगा

Leave a Reply