आज मनाया जाएगा नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव, सीएम शिवराज करेंगे औपचारिक ऐलान

आज मनाया जाएगा नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव, सीएम शिवराज करेंगे औपचारिक ऐलान

प्रेषित समय :10:47:18 AM / Tue, Feb 8th, 2022

नई दिल्ली. आज नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मानाया जाएगा. प्राचीन नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.इसके लिए मां नर्मदा के जन्मोत्सव के लिए नर्मदापुरम सजकर तैयार है. मां रेवा के ऐतिहासिक सेठानी घाट को भव्‍य तौर पर सजाया गया है.सेठानी घाट के अलावा शहर के सभी तट रोशनी से जगमगा रहे हैं. नर्मदा तटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है, साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी साज-सज्जा की गई है. नर्मदा जयंती का मुख्य कार्यक्रम मंगलवार यानी कि आज शाम आयोजित किया जाएगा.

आज शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह, मां नर्मदा जी का अभिषेक व पूजन, आरती करेंगे. इसके बाद नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मनाया जाएगा. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि होशंगाबाद का नाम अब नर्मदापुरम हो गया है. इस बारे में मप्र राजस्व विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र के अनुसरण पर राज्य शासन द्वारा होशंगाबाद जिले और नगर का नाम परिवर्तित कर तत्काल प्रभाव से ‘नर्मदापुरम’ किया गया है. सभी कार्यालयों और स्कूलों में इसका क्रियान्वयन होना शुरू हो गया है.

केंद्र ने हाल ही में होशंगावाद का नाम बदलने की दी थी मंजूरी

केंद्र सरकार ने प्रदेश के होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम करने की हाल ही मंजूरी दी है. केंद्र ने नर्मदापुरम जिले के बाबई कस्बे का नाम बदलकर प्रसिद्ध हिंदी कवि और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर करने के लिए भी मंजूरी दी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CM शिवराज ने लता मंगेशकर के निधन पर लिखी भावुक पोस्ट, कमलनाथ-दिग्विजय ने भी जताया दुख

एमपी में MSP पर फसल बिक्री के लिए आज से पंजीकरण शुरू, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की ये अपील

एमपी में अब धूमधाम से हो सकेंगी शादियां, बसंत पंचमी से बुला सकेंगे अनलिमिटेड गेस्ट, शिवराज का बड़ा ऐलान

एमपी में 1 फरवरी से खुलेंगी पहली से 12 वीं तक की कक्षाएं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिया फैसला

Leave a Reply