भोपाल. देश में किसानों की आय बढ़ाने और उनकी बदहाली को दूर करने के लिए केंद्र सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने में अपनी क्षमता के अनुसार वे सभी जरूरी फैसले ले रही है, जिससे किसानों की स्थिति बदली जा सके. इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की फसल की खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हवाले से इसकी जानकारी दी है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी पंजीकरण केंद्र पर जाकर पंजीकरण अवश्य कराएं और अपनी फसल की बिक्री पर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे जब पंजीयन कराने के लिए पंजीकरण केंद्र पर आएं तो कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें. मुख्यमंत्री ने पंजीयन केंद्र पहुंचने वाले किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है.
बताते चलें कि बीते महीने मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को समर्थन मूल्य का भरपूर लाभ दिलाने के लिए धान खरीद की तारीख भी बढ़ाई थी. राज्य सरकार ने किसानों से MSP पर धान खरीदने के लिए 29 नवंबर, 2021 से 15 जनवरी, 2022 तक का समय तय किया था. लेकिन बाद में सरकार ने इस समय सीमा को 15 जनवरी से बढ़ाकर 20 जनवरी, 2022 कर दिया था ताकि किसानों की ज्यादा से ज्यादा फसल बिक सके और उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके.
किसानों की आय में बढ़ोतरी करने और पिछड़े किसानों की तस्वीर बदलने की कोशिश में मध्य प्रदेश की सरकार ने इस सीजन में धान की रिकॉर्ड खरीद की है. 13 जनवरी, 2022 तक राज्य सरकार ने किसानों से 37.37 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद की है. मौजूदा खरीफ सीजन 2021-22 में मध्य प्रदेश के करीब 5.5 लाख किसानों ने MSP पर अपने धान की बिक्री की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के सतना में मालगाड़ी के इंजन के नीचे फंसी बाइक, तीन युवक बाल-बाल बचे
एमपी के ताप विद्युत गृहों द्वारा 97.31% पीएलएफ अर्जित, चार ताप विद्युत गृहों ने किया 4447 MW उत्पादन
एमपी के डिंडौरी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत तीन गंभीर
Leave a Reply