शेयर मार्केट : सेंसेक्स 187 पॉइंट चढ़कर 57,808 पर बंद, टाटा स्टील के शेयर में 3त्न से ज्यादा उछाल

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 187 पॉइंट चढ़कर 57,808 पर बंद, टाटा स्टील के शेयर में 3त्न से ज्यादा उछाल

प्रेषित समय :16:29:23 PM / Tue, Feb 8th, 2022

मुंबई. भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 187 पॉइंट चढ़कर 57,808 पर बंद हुआ. टाटा स्टील का शेयर आज 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा. वहीं पावरग्रिड का शेयर 1.78 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ.

178 अंक ऊपर खुला था सेंसेक्स

सेंसेक्स आज 178 पॉइंट्स ऊपर 57,799 पर खुला था. पहले घंटे में इसने 57,925 का ऊपरी और 57,359 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में से 13 में गिरावट, जबकि 17 बढ़त में रहे.

निफ्टी 57 अंक बढ़ा

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंक बढ़कर 17,271 पर पहुंच गया. यह 17,279 पर पर खुला था. इसने 17,043 का निचला और 17,306 का ऊपरी स्तर बनाया. इससे पहले सोमवार को शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1023 पॉइंट गिर कर 57,621 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 302 अंक नीचे 17,213 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 302 पॉइंट की गिरावट के साथ 17,213 पर बंद हुआ था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के जंगल बने अवैध शराब बनाने का अड्डा, 5 स्थानों पर पुलिस की दबिश, 13 हजार लीटर लाहन नष्ट किया, कारोबारियों में मची भगदड़

300 करोड़ की बिटक्वाइन के लिए सिपाही ने शेयर कारोबारी को अगवा किया, क्रिप्टो बेचने की कोशिश भी की

गजब कर दिया : जुए में 40 करोड़ हारे कारोबारी ने कसीनो पर ही ठोंका मुकदमा, कहा- मुझे जुआ खेलने क्यों दिया?

Leave a Reply