जबलपुर में आरपीएफ की महिला आरक्षक ने की आत्महत्या, युवक से मोबाइल पर बात करने के बाद उठाया कदम, डेढ़ वर्ष पहले मिली थी नौकरी

जबलपुर में आरपीएफ की महिला आरक्षक ने की आत्महत्या, युवक से मोबाइल पर बात करने के बाद उठाया कदम, डेढ़ वर्ष पहले मिली थी नौकरी

प्रेषित समय :16:39:15 PM / Wed, Feb 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) में तैनात महिला आरक्षक गुडिय़ा यादव ने मदनहल उत्सव भवन के पीछे बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुडिय़ा ने किसी युवक से मोबाइल फोन पर बात करने के बाद ही आत्महत्या जैसा कदम उठाया है, घटना को लेकर बैरक में सनसनी फैल गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

मदन महल पुलिस के अनुसार भोपाल निवासी गुडिय़ा यादव उम्र 23 वर्ष की करीब डेढ़ साल पहले आरपीएफ में आरक्षक के पद पर नौकरी लगी थी, वह आरपीएफ के मदनमहल स्थित बैरक में निवासरत रही, बीती रात दस बजे के लगभग गुडिय़ा पास में ही एसआई पूजा के पास रही, तभी आर्शीष यादव नामक युवक का मोबाइल पर कॉल आया, जिससे गुडिय़ा ने बात की और बात करते करते उठकर अपने बैरक में चली गई, इसके बाद गुडिय़ा का फोन लगातार बजता रहा, लेकिन गुडिय़ा ने कॉल रिसीव नहीं किया, गुडिय़ा के मोबाइल फोन की लगातार घंटी बजने पर एसआई पूजा उठकर गुडिय़ा के कमरे में पहुंच गई, आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई उत्तर न मिलने पर पूजा घबरा गई, उन्होने बैरक में अन्य लोगों को जानकारी देकर बुलाया, यहां तक कि मदन महल थाना पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो दरवाजा खटखटाया, इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो देखा कि गुडिय़ा फांसी के फंदे पर झूल रही है, जिससे सभी लोग स्तब्ध रह गए. गुडिय़ा को तत्काल फंदे से उतारकर नजदीक के आशीष अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद गुडिय़ा को मृत घोषित कर दिया, गुडिय़ा द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही पिता राधेश्याम यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार भी पहुंच गए, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा, जबलपुर में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को लेकर भोपाल रवाना हो गए. इधर पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि आशीष यादव करीबी रिश्तेदार है, जिसकी गुडिय़ा से मोबाइल फोन पर अक्सर बातचीत होती रही, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है, आखिर आशीष से गुडिय़ा की ऐसी क्या बात हुई कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या और कम हुई, आज मिले 106, डिस्चार्ज हुए 398

जबलपुर में एक और कुख्यात बदमाश का एनएसए..!

जबलपुर में खुलेआम हो रहा है नशे का कारोबार, दो तस्करों से मिले भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, दवाएं

जबलपुर में बस के कुचलने से बाईक सवार युवक की मौत, एक गंभीर..!

जबलपुर में साधु-संतों की उपस्थिति में 1100 फुट की चुनरी से नर्मदा मैया का हुआ श्रृंगार, दुग्ध अभिषेक किया

जबलपुर में कोरोना की रफ्तार धीमी, पाजिटिव मामले कम हुए..!

Leave a Reply