जबलपुर में साधु-संतों की उपस्थिति में 1100 फुट की चुनरी से नर्मदा मैया का हुआ श्रृंगार, दुग्ध अभिषेक किया

जबलपुर में साधु-संतों की उपस्थिति में 1100 फुट की चुनरी से नर्मदा मैया का हुआ श्रृंगार, दुग्ध अभिषेक किया

प्रेषित समय :21:03:48 PM / Mon, Feb 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्वारीघाट में आज नर्मदा मैया का 1100 फुट की चुनरी से श्रृंगार व दुग्ध अभिषेक किया गया. साधु-संतों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किया गया. इस मौके पर शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहे.

नर्मदा उमाशंकर चुनरी भक्त समिति के संरक्षक व नर्मदा महाआरती के संस्थापक डाक्टर सुधीर अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस 18वें वर्ष में मां नर्मदा उमाशंकर चुनरी भक्त समिति द्वारा नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर  उमाघाट-ग्वारीघाट में पूज्य महामंडलेश्वर अखिलेश्वरनंद गिरी महाराज,  स्वामी गिरिशानंद, स्वामी मुक्तानंद, स्वामी पगलानंद स्वामी, कालीनंद गिरी महाराज, स्वामी अशोकानंद, स्वामी चंद्रशेखरनंद, स्वामी रामजी शरण, मयंक महाराज, शरद अग्रवाल के सानिध्य में श्री गणेश पूजन, मॉ नर्मदा पूजन नर्मदेश्वर भोलेनाथ का रूद्राभिषेक, मॉ भगवती की चरण पादुका पूजन एवं सहस्त्र पुष्पो से पुष्पांजली गाय के दुध से अभिषेक, गायत्री वैदिक मंत्रो द्वारा दीप मॉ भगवती के पंचोपचार पूजन अर्चन रोहित महाराज ने किया. इस मौके पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल, अध्यक्ष जयकिशन गुप्ता, नर्मदापुत्र अमर सिंह ठाकुर, डॉ राकेश अहिरवार, सोनू सैनी, प्रमोद नगर, सुरेंद्र खरे, राजेश साहू, समीर पटेल, नितेश पटेल, अतुल विश्वकर्मा, संदीप  ठाकुर, मोनू सोनकर, आशीष बाजपेई, गोलूपुरी गोस्वामी, सोनू पंडा, मनोज कुशवाहा, एकमल विश्वकर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य, प्रबुद्धजन उपस्थित रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में महालक्ष्मी मंदिर में चोरी से भड़का आक्रोश, दानपेटी तोड़कर रुपए ले गए चोर..!

एमपी में जबलपुर पुलिस की उपलब्धि, सीएम हैल्प लाइन की 97 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण

जबलपुर में घुघराघाट में डूबे युवक की लाश मिली, पिकनिक मनाने गए दोस्त

जबलपुर में जीसीएफ के जेडब्ल्यूएम एससी खटुआ हत्याकांड: गुत्थी सुलझाने फॉरेंसिक मेडिको लीगल एक्सपर्ट पहुंचे

जबलपुर से शादी समारोह से वापस कटनी लौट रहे युवकों की कार पलटी, दो की मौत, तीन घायल

जबलपुर में नही रुक रही कोरोना से मौत, एक ने फिर दम तोड़ा

Leave a Reply