पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू शिक्षक को उम्रकैद

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में हिंदू शिक्षक को उम्रकैद

प्रेषित समय :10:10:04 AM / Wed, Feb 9th, 2022

कराची. पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को ईशनिंदा के मामले में एक हिंदू शिक्षक को उम्रकैद की सजा सुनाई. सिंध के घोटकी में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मुर्तजा द्वारा शिक्षक नौतन लाल पर 50,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. अदालत ने 2019 से जेल में बंद लाल को दोषी ठहराया. पिछले दो साल में लाल की जमानत अर्जी दो बार खारिज हुई.

लाल को सितंबर 2019 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक स्कूली छात्र ने हिंदू शिक्षक पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था. कुछ ही समय बाद, जमात-ए-अहले सुन्नत पार्टी के नेता अब्दुल करीम सईदी ने ईशनिंदा अधिनियम के तहत लाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. छात्र ने दावा किया था कि स्थानीय डिग्री कॉलेज में फिजिक्स पढ़ाने वाले लाल ने उस दिन स्कूल पहुंचकर ऐसा काम किया था.

खबर फैलने के साथ ही शहर में विरोध प्रदर्शन भड़क गए थे और गुस्साई भीड़ ने साचो सतराम धाम मंदिर पर हमला किया और घोटकी में मूर्तियों को तोड़ दिया. मंदिर के केयर टेकर जय कुमार ने बाद में कहा कि मास्क पहने करीब 50 लोगों ने मंदिर पर हमला किया था, लेकिन बाद में करीब 500 मुस्लिम आए और उन्होंने रातभर मंदिर की रक्षा की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान में PAK सेना पर हमला, टीटीपी ने मार गिराए 5 पाकिस्तानी सैनिक

हुंडई पाकिस्तान के पोस्ट से भारतीयों में गुस्‍सा, #BoycottHyundai हो रहा ट्रेंड

अमेरिका ने मसूद खान की पाकिस्तानी राजदूत के तौर पर नियुक्ति को दी मंजूरी

पाकिस्तान को लगा झटका, अब सऊदी अरब की कंपनियां निवेश को तैयार नहीं

पाकिस्तान दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच जस्टिन लैंगर ने दिया इस्तीफा

Leave a Reply