पंजाब कांग्रेस में फिर मची खलबली, चुनाव प्रचार के बीच अचानक दूसरी बार माता वैष्‍णो देवी के दरबार पहुंचे सिद्धू

पंजाब कांग्रेस में फिर मची खलबली, चुनाव प्रचार के बीच अचानक दूसरी बार माता वैष्‍णो देवी के दरबार पहुंचे सिद्धू

प्रेषित समय :20:01:59 PM / Wed, Feb 9th, 2022

चण्डीगढ़. पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर नए-नए हथकंडे अपना रही है. सभी दलों के नेता लगातार जनता के बीच अपने वादे को लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं चुनाव में जीत के लिए नेता मंदिर और मस्जिदों में भी पहुंच रहे हैं. बुधवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कटरा पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. माता वैष्णो देवी के दरबार में यह उनका दूसरा दौरा है. इससे पहले सिद्धू 2 फरवरी को भी माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे थे. सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा था कि, माता की दैवीय कृपा ने धर्म के रास्ते पर हमेशा मेरी रक्षा की है, उनके आशीर्वाद के लिए उनके चरण कमल में, दुष्टां दा विनाश कर, पंजाब दा कल्याण कर और सच धरम दी स्थापना कर.

वहीं आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का अंतर्कलह कम होते नहीं दिख रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री कैंडिडेट नहीं बनाने के बाद उनकी पत्नी नवजोत कौर का दर्द छलका है. चुनाव प्रचार कर रहीं नवजोत कौर ने कहा कि CM कैंडिडेट घोषित करने से पहले राहुल गांधी को मिस गाइड किया गया. उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ही मुख्यमंत्री पद के उपयुक्त उम्मीदवार हैं.

नवजोत कौर की नाराजगनवजोत कौर ने कहा कि इस बड़ी कुर्सी के लिए एक मापदंड निर्धारित किया जाना चाहिए. सीएम पद के लिए नाम घोषित करने से पहले उसकी एजुकेशन, उसके काम, ईमानदारी आदि को देखा जाना चाहिए. सिद्धू ही कांग्रेस में इस पद के लिए सही उम्मीदवार थे. नवजोत कौर ने कहा कि वह यह सब इसलिए नहीं कह रही कि सिद्धू उनके पति हैं, बल्कि उनका मॉडल काफी अच्छा है. अगर वह सीएम बन जाते तो 6 महीनों में पंजाब की दिक्कतें दूर हो जाती. नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी उनके व्यवहार से झलक रही है. हर दूसरे दिन दूसरे शहरों में प्रचार करने वाले सिद्धू अब सिर्फ अपने इलाके तक सीमित हो गए हैं और लोगों से मिल रहे हैं.

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पहले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. लेकिन सीएम उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को बनाने के बाद से वह शांत हो गए हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने राहुल गांधी के लुधियाना दौरे की वीडियो को ही लाइव किया था. इसके बाद से न तो उन्होंने कोई कमेंट किया है और न ही कोई वीडियो पोस्ट किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम 21 दिनों के लिए फरलो पर आये जेल से बाहर

पंजाब में कांग्रेस का चरणजीत चन्नी होंगे सीएम का चेहरा, राहुल गांधी ने किया ऐलान, नवजोत सिद्धू को झटका

पंजाब में कांग्रेस का चरणजीत चन्नी होंगे सीएम का चेहरा, राहुल गांधी ने किया ऐलान, नवजोत सिद्धू को झटका

पंजाब में टीचर्स और पेरेंट्स ने किया विरोध प्रदर्शन, स्कूल नहीं खोलने पर दी ये चेतावनी

पंजाब: तेज रफ्तार बेकाबू कार सड़क किनारे बैठे लोगों पर चढ़ी, तीन महिलाओं सहित चार की मौत

Leave a Reply