लखनऊ. यूपी में पहले चरण में अभी तक वोटिंग की धीमी रफ्तार देखने को मिल रही है. दोपहर 1 बजे तक 35 फीसदी मतदान हुआ है. आज कई जगहों से ईवीएम खराब होने की घटनाएं हुईं. कई जगह तुरंत ईवीएम को बदला गया तो कहीं आधे घंटे तक भी ईवीएम नहीं बदले जाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा है कि जनपद की सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं. EVM मशीनों को लेकर शिकायतें आई थी, जिन्हें ठीक कर दिया गया है. पुलिस की टीमें सभी मतदान केंद्रों पर तैनात हैं. सभी शिकायतों पर नजर रखी जा रही है.
वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी EVM ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे. सुचारू और निष्पक्ष मतदान चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है.
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी ने कृष्णा नगर पहुंच कर किया मतदान. लेकिन जयंत चौधरी वोट नहीं डालेंगे. जयंत चौधरी मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के अनुसार वह अपनी चुनावी रैली की वजह से वोट डालने नहीं जाएंगे.
यूपी: पहले चरण के लिए वोटिंग जारी, बागपत और मेरठ में इवीएम में खराबी से मतदान बाधित
अभिमनोजः यूपी में सर्वे तो बीजेपी के साथ है? जनता का पता नहीं!
Leave a Reply