कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक बार फिर इलेक्ट्रिक बस का कहर सामने आया है. यहां टाटमिल चौराहे पर एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में अब तक आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. टाटमिल चौराहा कानपुर का सबसे व्यस्त चौराहा है. पास में ही अंतरराज्यीय बस अड्डा है। कुछ ही दूरी पर रेलवे स्टेशन है. प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. इसी कारण पोल और कारों से टकराने के बाद भी वह रुकी नहीं और राहगीरों को रौंद दिया.
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे पर यह घटना हुई. जानकारी के मुताबिक टाटमिल चौराहे पर एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने ऑटो टेम्पो समेत बाइक को टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि इससे पहले 30 जनवरी की देर रात टाटमिल चौराहे के पास बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी थी. घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी.
इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों का कहना है कि बस का चालक नशे में था, जिसके चलते यह घटना हुई है. हालांकि यह भी बात सामने आ रही है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था. हकीकत क्या है इसको लेकर पुलिस अपनी जांच करेगी. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने बताया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस सेवा को तत्काल भेजा गया. बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है. घटना में तीन गाड़ियां और कई बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कानपुर में मिठाई की दुकान में आग लगने से 2 लोगों की मौत
यूपी के कानपुर में अब मार्केट में उतरे रंगीन समोसे, अलग-अलग रंग की धारियों के पीछे है यह तर्क
यूपी: निर्वाचन आयोग ने कानपुर नगर, बरेली व फिरोजाबाद के जिलाधिकारी को हटाया, दो एसपी भी बदले
आईआईटी कानपुर की रिपोर्ट: देश में जनवरी के आखिरी तक मिलेंगे रोजाना 8 लाख केस
योगी सरकार ने स्वीकार किया कानपुर के कमिश्नर रहे असीम अरुण का VRS, कन्नौज सदर से लड़ेंगे चुनाव
सपा MLC पुष्पराज जैन हिरासत में, कन्नौज से कानपुर ले गई आयकर विभाग की टीम
Leave a Reply