जबलपुर में गार्ड की गोली मारकर हत्या, एटीएम कैश वैन से 40 लाख की लूट

जबलपुर में गार्ड की गोली मारकर हत्या, एटीएम कैश वैन से 40 लाख की लूट

प्रेषित समय :17:06:23 PM / Fri, Feb 11th, 2022

जबलपुर. गोरा बाजार थाना क्षेत्र में तिलहरी में स्टेट बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कैश जमा करने पहुंचे टीम पर कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े गार्ड की गोली मारकर हत्या कर एटीएम कैश वैन से 40 लाख रुपए लूट लिए. बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन के 3 गार्ड्स को गोली मारी और रुपए से भरा बक्सा लेकर फरार हो गए. वारदात में एक गार्ड की मौत हो गई, वहीं दूसरा गार्ड घायल है.

लूट की ये वारदात दोपहर करीब 2.45 बजे की है. कैश वैन गोरा बाजार क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में पैसे भरने गई थी. एटीएम एक दीवार की आड़ में है. इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया. उन्होंने गार्ड्स पर फायरिंग कर दी और रुपए लेकर भाग गए. इधर वारदात की जानकारी मिलने पर गोरा बाजार पुलिस समेत बड़े अधिकारी मौके पहुंचे. वारदात के बाद दोनों घायल गार्ड को निजी हॉस्पिटल भिजवाया गया. जहां एक ने दम तोड़ दिया.

गोरा बाजार पुलिस के मुताबिक तिलहरी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम है. एटीएम एक दीवाल की आड़ में है, जहां आज दोपहर में कैश वैन में सवार कर्मचारी एटीएम में रुपए भरने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी,गोलीबारी में पेटीएम कैश वैन के 2 लोग घायल हो गए. वारदात के बाद हमलावर मौके से कैश पेटी लूट कर फरार हो गए.  पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखते हुए आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुट गई है. पूरे शहर में नाकाबंदी करा दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में महाराष्ट्र के संत की मौत

जबलपुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत के साथ 85 पाजिटिव मामले सामने आए

जबलपुर से नैनपुर-चिरई डोंगरी के बीच ट्रेन का शुभारंभ शुक्रवार को, केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे उपस्थित

एमपी: जबलपुर मंडल के गोसलपुर साइडिंग पर आयरन ओर से लदी मालगाड़ी के पहिये पटरी से उतरे

जबलपुर के करमेता क्षेत्र में भी भूमाफियाओं से मुक्त कराई 15 करोड़ रुपए की जमीन, अगरबत्ती का कारखाना बना लिया, प्लाटिंग कर बेच दी जमीन

Leave a Reply